जशपुर : शासकीय दुकानों को मिला जून माह का केरोसीन स्टॉक, अब जल्द ही ग्रामीणों में पूर्ति की जाएगी केरोसीन ... पढ़िए पूरी खबर - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

शुक्रवार, 11 जून 2021

जशपुर : शासकीय दुकानों को मिला जून माह का केरोसीन स्टॉक, अब जल्द ही ग्रामीणों में पूर्ति की जाएगी केरोसीन ... पढ़िए पूरी खबर

जशपुर समाचार:-- खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण रायपुर द्वारा जशपुर जिले में माह जून के लिए 1,92,000 लीटर केरोसिन का आवंटन उचित मूल्य के दुकानों के लिए किया गया है।

कलेक्टर महादेव कावरे ने आदेश जारी करते हुए जिले के शासकीय उचित मूल्य दुकान वार 1,89,000 लीटर एवं 1360 लीटर रिक्शा हाकर सहित कुल 1,90,360 लीटर केरोसिन का माह जून 2021 के लिए आवंटित किया है। इसमें मेसर्स बेनी प्रसाद गजानंद बीपीसीएल डीलर खरसिया 48,000 केरोसिन का आबंटन कर विकासखंड जशपुर में 16700, दुलदुला में 11000, कुनकुरी में 7100 पत्थलगांव में 11800 तथा हाकर को 1360 लीटर का आबंटन दिया है।




 इसी प्रकार मेसर्स रामनाथ हरचंदराय एचपीसीएल डीलर खरसिया को 24000 केरोसिन में विकासखंड कुनकुरी में 12000 लीटर तथा बगीचा में 12000 लीटर एवं विश्वनाथ गोयनका आईओसीएल डीलर खरसिया को 1,20,000 लीटर में मनोरा विकासखंड को 13200, फरसाबहार में 24200, बगीचा में 29500, कांसाबेल में 19400 व पत्थलगांव में 32100 लीटर ऑयल डिपो द्वारा आबंटन किया गया है। जून 2021 से सार्वजनिक वितरण प्रणाली में प्रचलित समस्त प्राथमिकता, अंत्योदय एवं अन्नपूर्णा राशनकार्डों को केरोसिन की पात्रता होगी। नगरीय क्षेत्र के राशनकार्डधारियों के लिए अधिकतम 2 लीटर व ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत कार्ड अनुसूचित क्षेत्र के कार्डधारियों को अधिकतम 3 लीटर व गैर अनुसूचित क्षेत्रों के राशन कार्ड धारियों के अधिकतम 2 लीटर केरोसीन की पात्रता होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट