गिरीश साहु:-- बीते रविवार शाम 5 बजे के लगभग अंबिकापुर की ओर से आ रही कोयला लदा हुआ महिंद्रा ट्रक क्रमांक CG 15 AC 5446 विपरीत दिशा से आ रही वाहन को साइड देने की स्थिति व रोड की चौड़ाई कम होने के कारण
लवाकेरा समीप समडमा घाट के पास ट्रक खेत में जा पलटी। ड्राइवर व हेल्पर दोनो सुरक्षित है। जान माल का कोई खतरा नहीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें