सागर सिंह की रिपोर्ट:-- ग्राम पंचायत अंकिरा के कुच्मुंडा में आज दिन सोमवार शाम 5 बजे संजीव पाण्डेय के घर में जहरीला 1.5 मीटर लम्बा दुधिया नाग साफ के अचानक निकलने से मोहल्ले में हड्कम्ब मच गया, एवं ठीक समय में उसी फेस में लो-लाईट होने की वजह से इनकी समस्या और बढ़ गई फिर संजीय पाण्डेय सोचने लगे की इस साफ के किस प्रकार से यंहा से निकला जाय,
ठीक उसी छेत्र के किसी ग्रामीणों ने पास के गाँव के अनुभवी 2 युवक को बुलाया गया जो बरसो से छेत्र में निकलने वाले साफ को रेस्क्यू किया है, एवं उन्ही के सहयोग से इसी सर्फ़ को रेस्क्यू किया गया , फिर भी मौसम के कारण और बार-बार बिजली चले जाने से मोहल्ले के साथ-साथ पुरे छेत्र में सर्फ़ के साथ साथ बिच्छू का भी डर लगा रहता है...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें