![]() |
परमेश्वर चौहान संवाददाता कोतबा |
बिजली नही होने से गांव की जल व्वस्था ठप:---
इसके साथ – साथ इस छेत्र के ग्रामीण बिजली चालित बोर के माध्यम से अपनी जल की आपूर्ति करते है कारण यह बोरिंग की समस्या भी है जहा कुछ की बोरिंग काम आ रही है, और कुछ नही जिसके कारण ग्रामीणों को पानी की भी कमी हो रही है, लेकिन इन सभी परेशानी को देखते हुए पूर्व सरपंच महेश राम पैंकरा ने अपनी प्रतिभा कायम की इस विसम पारिस्थि में जब कोई सामने नहीं आया तो वह खुद ही कार्य सामग्री ले कर खुद कुछ ग्रामीणों की मदद से बोरिंग को ठीक करने में लग गये, अपितु ठीक कर भी लिए, जानकारी के अनुसार ग्रामीणों को एक साथ तीन समस्याओ से गुजरना पड़ रहा है, जो की एक ही तार से लगा हुआ है, वह है, बिजली, अगर जल्दी ही ट्रांसफोर्मर को ठीक नही कराया गया तो, कष्ट और भी ज्यादा बढ़ सकता है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें