ब्रेकिंग जशपुर:-- चार दिन से बिजली ठप, पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण, किसी की मदद नही पूर्व सरपंच ने किया ऐसा काम की गाँव में इनकी ........पढ़िए पूरी खबर - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

गुरुवार, 3 जून 2021

ब्रेकिंग जशपुर:-- चार दिन से बिजली ठप, पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण, किसी की मदद नही पूर्व सरपंच ने किया ऐसा काम की गाँव में इनकी ........पढ़िए पूरी खबर



परमेश्वर चौहान संवाददाता कोतबा
परमेश्वर चौहान/ कोतबा :--- कोतबा छेत्र के बनगाव में बीते रविवार को आकाशीय बिजली के कारण धू-धू कर ट्रांसफर्मर में आग लगने से ग्रामीणों में आहाकार मचा हुआ है, ग्रामीणों के अनुसार आग लगभग शाम 7 बजे 5 मिनट तक जलता रहा, एवं रविवार से आज तक न तो ट्रांसफार्मर को उतरा गया और न ही नया लगाने की कोई व्यवस्था की गई, ग्रामीणों द्वारा सुचना  भी विभाग को दे दी गई है किन्तु विभागीय रूप से अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है, ग्रामीण इस बिसम परिस्थिति में है की वह किस पर आस करे किस पर नहीं  उनके समझ के परे है, बीते कुछ दिनों से बनगाव के आस पास के गाँव में सर्प डंस से भी मृत्यु हो चुकी है एवं मौसम के इस तरह रुख बदलने से सर्फ़ के आवेकेश बढ़ते ही जा रहे है ,



बिजली नही होने से गांव की जल व्वस्था ठप:---

इसके साथ – साथ इस छेत्र के ग्रामीण बिजली चालित बोर के माध्यम से अपनी जल की आपूर्ति करते है कारण यह बोरिंग की समस्या भी है जहा कुछ की बोरिंग काम आ रही है, और कुछ नही जिसके कारण ग्रामीणों को पानी की भी कमी हो रही है, लेकिन इन सभी परेशानी को देखते हुए पूर्व सरपंच  महेश राम पैंकरा ने अपनी प्रतिभा कायम की इस विसम पारिस्थि में जब कोई सामने नहीं आया तो वह खुद ही कार्य सामग्री ले कर खुद कुछ ग्रामीणों की मदद से बोरिंग को ठीक करने में लग गये, अपितु ठीक कर भी लिए, जानकारी के अनुसार ग्रामीणों को एक साथ तीन समस्याओ से गुजरना पड़ रहा है, जो की एक ही तार से लगा हुआ है, वह है, बिजली, अगर जल्दी ही ट्रांसफोर्मर को ठीक नही कराया गया तो, कष्ट और भी ज्यादा बढ़ सकता है


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट