जशपुर समाचार:--केस घट रहे पर अब भी मिल रहे गंभीर मरीज, 44 में 32 ऑक्सीजन सपोर्ट पर, कोरोना का डर थमने से रहा... पढ़िए पूरी खबर - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

गुरुवार, 3 जून 2021

जशपुर समाचार:--केस घट रहे पर अब भी मिल रहे गंभीर मरीज, 44 में 32 ऑक्सीजन सपोर्ट पर, कोरोना का डर थमने से रहा... पढ़िए पूरी खबर


जशपुर --  जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार भले ही कम हुई लेकिन खतरा अभी भी पहले जैसा ही बना हुआ है। कोरोना संक्रमितों के गंभीर स्थिति में जाने व मौतों के आंकड़े में कमी नहीं आई है। गंभीर मरीजों के इलाज के लिए बनाए गए कोविड-19 हॉस्पिटल में अभी भी 44 मरीज भर्ती हैं। इनमें से 32 मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर हैं। इधर पत्थलगांव में आकाश चौहान नामक युवक की बुधवार को कोरोना से मौत हो गई। युवक भाजयुमो का सक्रिय कार्यकर्ता था। युवक का इलाज अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल में बीते 15 दिन से चल रहा था। फेफड़ा ज्यादा संक्रमित होने की वजह से उसकी मौत हो गई। कोरोना से रोजाना ही मौतें हो रही हैं। मंगलवार को एक भी कोरोना से एक मरीज की मौत हुई थी। इधर अनलॉक होने के बाद फिर से लापरवाही बढ़ रही है। मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के लिए सिर्फ आदेश जारी कर दिया है। नियमों का पालन हो रहा है या नहीं इसे कोई चेक करने वाला नहीं है। जो स्वयं जागरूक हैं,वे भीड़-भाड़ वाली जगहों में जाने से बच रहे हैं पर ग्रामीण इलाकों से आने वाले व ठेले खोमचे का संचालन करने वाले नियम कायदों की परवाह नहीं की जा रही है।


117 नए मरीज मिले


मंगलवार को जिले में 1553 लोगों की हुई जांच में 117 नए मरीज मिले हैं। संक्रमण दर में कमी आई है। जशपुर शहर में नए संक्रमित मरीजों की संख्या अब दस से भी कम है। मंगलवार को जशपुर शहर में 6, लोदाम में 1, मनोरा में 8, दुलदुला में 11, बगीचा में 38, कुनकुरी में 16, कांसाबेल में 9, फरसाबहार में 14 और पत्थलगांव में 14 नए मरीज मिले हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट