ब्रेकिंग न्यूज:---मंत्री से लोगों ने कहा: रोजगार सहायक की लापरवाही से गई जान, ये ऐसा काम होता न ही.... पढ़िए पूरी खबर - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

मंगलवार, 1 जून 2021

ब्रेकिंग न्यूज:---मंत्री से लोगों ने कहा: रोजगार सहायक की लापरवाही से गई जान, ये ऐसा काम होता न ही.... पढ़िए पूरी खबर


 डेस्क रिपोर्ट:--
सूरजपुर जिले के ब्लॉक ओडमी की ग्राम पंचायत धड़सेड़ी में शनिवार शाम को कुआं धंसकने से मलबे में दबे तीनों मजदूरों का शव 24 घंटे बाद निकाला जा सका। 30 फीट गहरा कुआं शनिवार को धंसक गया था। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। रविवार को हेलीकाप्टर से हादसे का जायजा लेने पंचायत मंत्री टीएस सिंह देव पहुंचे। ग्रामीणों ने रोजगार सहायक की शिकायत कर कहा कि उसी की लापरवाही से हादसा हुआ और तीन ग्रामीणों की जान गई है।

मजदूरोंं के ऊपर करीब 15 फीट मलबा, मिट्टी और ईंट लद गई थी। इस दौरान तीनों की चीख तक नहीं निकली। मलबे के ढेर को हटाने 4 जेसीबी मशीन जुटी थी। रेस्क्यू के दौरान एसडीआरएफ अंबिकापुर की टीम पूरी रात लगी रही। रविवार सुबह 6 बजे एक मृतक का शव, जबकि दूसरे का दोपहर 3:30 बजे और तीसरे का शव शाम 5 बजे निकाला जा सका। रेस्क्यू में 4 जेसीबी मशीन सुबह तक कुएं से मिट्टी को नहीं निकाल सकी तो आनन-फानन में प्रशासन को पोकलेन मशीन को लगवानी पड़ी।
देर रात पहुंचीं केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका, बांधा ढांढस - हादसे की सूचना पर शनिवार देर रात केंद्रीय राज्य मंत्री व सरगुजा सांसद रेणुका सिंह घटनास्थल पर पहुंची और उन्होंने मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने निर्माण कार्य में लापरवाही पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है।

मेरा कोई सहारा नहीं साहब मुझे नौकरी दीजिए...

इस दौरान सिंह ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान घटना को दुखद बताया और मृतकों के बच्चों को पढ़ने-लिखने की पूरी सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही है। मृतक डेगेंद्र की पत्नी ने कहा कि मेरा कोई सहारा नहीं है। मुझे कोई ऐसा कार्य दिलाएं कि अपना और बच्चों का भरण-पोषण कर सकूं। इस पर सिंहदेव ने वहां उपस्थित कलेक्टर को आश्रम में या स्कूल में महिला को नौकरी देने के निर्देश दिए।

घटना स्थल पर पूरी रात डटी रही जिला प्रशासन की टीम

घटना स्थल पर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा, जिला पंचायत सीईओ राहुल देव गुप्ता, अपर कलेक्टर एसएन मोटवानी पूरे अमले के साथ रातभर घटना स्थल पर रहकर रेस्क्यू कराया।

जनप्रतिनिधियों का गांव में लगा रहा तांता

जनप्रतिनिधियों ने घटना स्थल पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिलकर उनका ढांढ़स बंधाया। पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, प्रदेश कांग्रेस सचिव अखिलेश प्रताप सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष भगवती राजवाड़े, ओड़गी भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी पहुंचे थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट