आचार्यजनक: छ.ग. के इस जिला में 218 गाँव कोरोना मुक्त, न ही कोई केस ...पढ़िए और जानिए पूरी खबर - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

मंगलवार, 1 जून 2021

आचार्यजनक: छ.ग. के इस जिला में 218 गाँव कोरोना मुक्त, न ही कोई केस ...पढ़िए और जानिए पूरी खबर


सरगुजा रिपोर्ट;--- सरगुजा जिले के कुल 582 गांवों में से 218 गांव कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। बाकी 364 गांवों को कोरोना मुक्त करने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अग्रसर है। जिले से लेकर गांव तक कोरोना टेस्टिंग, होम आइसोलेशन अाैर जागरूकता अभियान पर निगरानी कर जरूरी निर्देश और प्रोत्साहन दिया जा रहा है।

ग्रामीण कोरोना निगरानी दल के सदस्य गांव के एक-एक पॉजिटिव केस अाैर होम आइसोलेशन के मरीजों पर सतत निगरानी रख मितानिनों के माध्यम से दवाई उपलब्ध करा रहे हैं। जिला स्तर पर निगरानी के लिए कलेक्टाेरेट सभाकक्ष में कंट्रोल रूम बनाया है, जहां एलईडी टीवी ब्लॉकों में स्थित कंट्रोल रूम के सीसीटीवी कैमरों से नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। यहां 24 घंटे कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो ब्लॉक कंट्रोल रूम के कर्मचारियों की निगरानी करते हैं। ब्लॉक स्तरीय कंट्रोल रूम से अधिकारियों द्वारा गांवों से जुड़े सेक्टर अधिकारियों से हर होम आइसोलेशन के मरीज की स्थिति, दवा वितरण, टेस्टिंग सहित अन्य जानकारी प्रतिदिन ली जा रही है। हर जनपद में गांव की संख्या के अनुसार 5 से 10 गांव को एक सेक्टर में बांट कर हर सेक्टर में एक सेक्टर अधिकारी बनाए गए हैं। 7 जनपद अंतर्गत 582 गांवों के लिए 52 सेक्टर अधिकारी नियुक्त है।


लोग लापरवाही न बरतें, की है तैयारी


कलेक्टर संजीव कुमार द्वारा प्रतिदिन जिला, ब्लॉक व सेक्टर अधिकारियों की ऑनलाइन बैठक लेकर गांव में पॉजिटिव केस की समीक्षा कर होम आइसोलेशन के मरीजों पर सख्त निगरानी, मितानिनों के माध्यम से अधिक से अधिक दवा वितरण करने व लोगों को जागरूक करने जरूरी निर्देश दिया जा रहा है। उन्होंने पॉजिटिव केस की संख्या के आधार पर गांव के मोहल्ले को तत्काल माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर लोगों को घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट