सागर सिंह/ अंकिरा :- कुनकुरी विधायक यूडी मिंज के पहल से आकाशीय बिजली के चपेट में आये मृतक के परिजन को दो दिन के अंदर आर.बी.सी.6 (4) के तहत मुआवजा राशि प्रदाय की गई । फ़रसाबहार के तहत ग्राम पंचायत – अंकिरा ग्राम – झारमुंडा निवासी मृतक, महाबली राम पिता – जनक राम उम्र 17 वर्ष 30 मई दिन रविवार को आकाशीय बिजली के चपेट में आने से नाबालिक की मौत हो गई थी जिस पर फ़रसाबहार एसडीएम चेतन साहू एवं जिला अध्यक्ष मनोज सागर यादव ब्लाक अध्यक्ष निरंजन ताम्रकार विधायक के निज सहायक प्रेम शंकर यादव के हाथों मृत नाबालिक के परिजनों को राजस्व मुआवजा आर.बी.सी.6 (4) के तहत प्रकरण तैयार कर चेक के माध्यम से 4 लाख रुपये का चेक दिया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें