जशपुर:- 7 वर्षीय बेटी के साथ घर आ रही 52 वर्षीय महिला का सामना जंगल में हाथी से हो गया। बच्ची ने तो भागकर अपनी जान बचा ली लेकिन महिला हाथी के चपेट में आ गई और हाथी ने सूंड से पटककर नीचे पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
मामला अभयारण्य क्षेत्र के कुल्हापानी जंगल का है। बांसाधार निवासी प्रतिमा तिग्गा पति संजय तिग्गा बुधवार की शाम लगभग 5 बजे अपनी सात वर्षीय बेटी के साथ रेंगले स्थित घर आ रही थी। महिला बेटी के साथ डेगाडेगी पार करने के बाद टावर के पास जैसे ही पहुंची, उसका जंगल में सामना हाथी से हो गया। प्रतिमा तिग्गा जब तक संभल पाती, तब तक हाथी ने उसके ऊपर हमला कर दिया और सूंड से प्रतिमा को उठाकर नीचे पटक दिया,जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। उसकी सात वर्षीय बेटी ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई।
प्रतिमा तिग्गा की बेटी ने गांव में पहुंचकर ग्रामीणों को हाथी द्वारा हमले करने की जानकारी दी। ग्रामीण मौके पर पहुंचकर देखे तो प्रतिमा तिग्गा मृत अवस्था में पड़ी मिली। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी।
विभाग को जानकारी मिलने पर मौके पर पंहुचे कर्मचारियों के समक्ष पंचनामा की कार्रवाई करते हुए मृतिका के परिजनों ने शव को अपने घर लेकर आए। रात हो जाने के कारण मृतिका का पीएम बुधवार को नहीं हो सका था। गुरुवार की सुबह पुलिस और वन विभाग के कर्मचारियों की मौजूदगी में मृतिका का पीएम कराकर उसके शव को परिजन को सौंप दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें