जशपुर: अपने साला के साथ सुसराल से चावल पहुंचाकर वापस आ रहे जीजा साला की सड़क हादसे में मौत हो गई। बाइक सवार जीजा साला को पानी टैंकर ने ठोकर मार दी थी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र की है।
पत्थलगांव के बर्फ फैक्ट्री गली में रहने वाला संजू खाख अपने साला वर्गीश कुजूर के साथ अपने बुधवार को अपने ससुराल बंधनपुर चावल पहुंचाने के लिए गया था। चावल पहुंचाने के बाद वह बाइक क्रमांक सीजी 14 एमएल 4388 से वापस अपने घर आ रहा था। उसी दौरान लाकझार पेट्रोल पंप के पास पत्थलगांव तरफ से आ रहा पानी टैंकर क्रमांक जीजे 12 वाई 6037 के चालक ने वाहन को तेज गति व लापरवाही चलाकर ठोकर मार दी। टेंकर की ठोकर से संजू खाखा एवं उसका साला वर्गिश कुजूर की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है की पानी टैंकर की हेड लाइट काफी कमजोर थी एवं तेज गति में होने के कारण बाइक सवार को ठोकर मार दी थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें