अंकिरा:-- तपकरा थाना करडेगा चौकी अंतर्गत गांव मकरीबन्धा में मंगलवार को शाम साढ़े 4 बजे घर मे आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौके पर ही मौत दो सदस्य सुरक्षित।
करडेगा चौकी प्रभारी ललित सिंह नेगी ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब मृतिका रायमुनि देवी पति इंद्रसाय उम्र 29 वर्ष अपने बच्ची को खाना परोस रही थी जबकि इनकी बच्ची मृतिका को मना कर रही थी कि खाना अभी मत परोसो पानी गिर रहा है बाद में खाएंगे पर माँ तो माँ होती है अपने बच्चों को कैसे भूखे देख सकती है, जैसे ही वो खाना निकालने लगी इसी दौरान गरज-चमक के साथ जोरदार आकाशीय बिजली छप्पर और दीवार को चीरते उसके ऊपर आ गिरी जिसमें रायमुनि देवी (29) की आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि उसके पति और बच्ची बाल बाल बाख गए। हादसे के पश्चात पूरे गांव में शौक की लहर दौड़ गई।
तेज बारिश के बाद जब हल्की बारिश जब के वक्त आसमान से गरज-चमक के साथ बिजली तड़की तो जोरदार आवाज सुनाई दी। देखते ही देखते मालूम हुआ कि आकाशीय बिजली नेरायमुनि देवी को अपनी चपेट में ले लिया।प्राकृतिक आपदा की चपेट में आने से रायमुनि की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।हादसे के पश्चात पूरे गांव में शौक की लहर दौड़ गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची करडेगा पुलिस ने हालात का जायजा लेते हुए मामले की अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें