खबर लगातार:-- शादी के लिए राजी नहीं थे परिजन, नाबालिग प्रेमिका संग प्रेमी ने की खुदकुशी, पढ़िए पूरी खबर - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

मंगलवार, 22 जून 2021

खबर लगातार:-- शादी के लिए राजी नहीं थे परिजन, नाबालिग प्रेमिका संग प्रेमी ने की खुदकुशी, पढ़िए पूरी खबर

डेस्क :-उज्जैन में एक प्रेमी प्रेमिका ने जहर खाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. प्रेमिका नाबालिग थी. दोनों ने सुसाइड का वीडियो अपने दोस्त को पोस्ट किया. इसमें लड़की कह रही है-ज़हर बहुत धांसू है. लड़का कह रहा है जहर का पैकेट मुंह से मत खोल. आत्महत्या का ये मामला उज्जैन के भैरवगढ़ थाना इलाके का है. सोमवार शाम से लड़का-लड़की दोनों घर से लापता थे. घर से भागकर दोनों ने उन्हेल मार्ग के एक ढाबे पर जहर खाया और फिर अपने एक मित्र को घटना की जानकारी दी.




घर वाले पहुंचते इससे पहले प्रेमी प्रेमिका की हालत बिगड़ने लगी. लड़के के दोस्त ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन वंहां भी हालत नाजुक होने से दोनों को निजी अस्पताल भेज दिया गया जहां दोनों की मौत हो गयी. थाना भैरव गड पुलिस ने बताया युवक-युवती के बीच डेढ़ वर्ष से प्रेम संबंध थे. परिवार के लोग इससे नाराज थे. 




संभवत इसी वजह से दोनों ने ये आत्मघाती कदम उठाया है. लड़का भैरवगढ़ क्षेत्र का रहने वाला था और फिलहाल आरडी गार्डी अस्पताल में काम करता था. नाबालिग लड़की की उम्र 17 वर्ष थी वो इंदिरा नगर में रहती थी. दोनों कल शाम से घर से गायब थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट