बिग ब्रेकिंग जशपुर:--- ड्राइवर को छुड़ाने गई पुलिस टीम को पीटा, फाड़ दी वर्दी, तीन प्रेमिका का मामला... पढ़िए और जानिए क्या है माजरा - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

बुधवार, 9 जून 2021

बिग ब्रेकिंग जशपुर:--- ड्राइवर को छुड़ाने गई पुलिस टीम को पीटा, फाड़ दी वर्दी, तीन प्रेमिका का मामला... पढ़िए और जानिए क्या है माजरा

अंकिरा/जशपुर:---  जशपुर जिले से किडनैप कर लैलूंगा लेकर आए बस ड्राइवर को छुड़ाने गई लैलूंगा पुलिस की टीम को आरोपियों ने डंडों से पीट-पीटकर उनकी वर्दी फाड़ डाली। ऐसे में जवानों को बचाने लैलूंगा पुलिस को मौके पर दूसरी टीम भेजनी पड़ी। इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तारकर पुलिस रिमांड पर जेल भेज पाई।



आरोपी जशपुर से एक ड्राइवर को किडनैप कर लैलूंगा ले आए थे, जिसे बचाने की उद्देश्य से पुलिस सिरकीनाला गांव में गई थी, जहां आरोपियों ने मिलकर पुलिस वालों को ही पीट दिया। अंबिकापुर से जशपुर चलने वाली बस अम्बालिका के बस ड्राइवर को लैलूंगा सिरकीनाला निवासी 4-5 युवकों ने स्कार्पियों में किडनैपकर लैलूंगा ले आए थे। जानकारी मिलने पर जशपुर पुलिस ने रायगढ़ पुलिस की मदद मांगी। लैलूंगा पुलिस थाने से आरक्षक हेलारियुस तिर्की रात को थाने के विजय गोपाल, आरक्षक मयाराम राठिया, आरक्षक प्रहलाद भगत, आरक्षक राजू तिग्गा के साथ सिरकीनारा गांव के पास गए। 


पुलिस ने गांव के पंच और कोटवार को बुलाया और उनकी मदद से वे अजीत टोप्पो के घर के पास पहुंचे, जहां पहले से ही बसंत, सुकलाल, सूरज, जीवन, योनस पाल तिर्की एवं सूरज मिंज बस ड्राइवर रविन्द्र लकड़ा उर्फ रवि को मार-मार कर बेहोश कर चुके थे। पुलिस की टीम जब उसे छुड़ाने पहुंची तो आरोपी अजीत टोप्पो और उनके साथी टीम पर लाठी-डंडा लेकर टूट पड़े और आरक्षकों की वर्दी फाड़ दी। आरोपी इस कदर हावी हो गए कि टीम को मदद के लिए लैलूंगा थाने से फोर्स बुलानी पड़ी। इसके बाद लैलूंगा थाने से पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर अपने लोगेां को बचाते हुए झगड़ा शांत कराया। आरोपी अजीत टोप्पो व साथियों को थाने लाया। किडनैप हुए रविन्द्र लकड़ा को छुड़ाकर जशपुर पुलिस के पास भेजा । मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस ने धारा 332,353,186,147,149, 506 के तहत मामला दर्ज किया है।


एक बीवी व 3 प्रेमिका के चक्कर में पीटा ड्राइवर


ड्राइवर की शादी हो चुकी है। वह खड़गांव सरगुजा का रहने वाला है। जहां उसकी पत्नी रहती है। एक प्रेमिका अंबिकापुर में है और दूसरी प्रेमिका लैलूंगा में रहती थी। लैलूंगा की प्रेमिका को आरोपी इन दिनों ज्यादा ही परेशान कर रहा था। इसलिए लैलूंगा की प्रेमिका के पति और उसके दोस्तों ने ही मिलकर बस रोककर जशपुर से ड्राइवर का किडनैप किया था और लैलूंगा लाकर उससे मारपीट कर रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट