जशपुर ब्रेकिंग:-- एक डोज लग गई, दूसरी की तैयारी, लेकिन वैक्सीन ही नही, युवा परेशान, दूसरी डोज के लिए लगा रहे चक्कर.. पढ़िए पूरी खबर, - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

बुधवार, 9 जून 2021

जशपुर ब्रेकिंग:-- एक डोज लग गई, दूसरी की तैयारी, लेकिन वैक्सीन ही नही, युवा परेशान, दूसरी डोज के लिए लगा रहे चक्कर.. पढ़िए पूरी खबर,

 जशपुर:-- जिले में कोवैक्सीन की कमी के कारण युवाओं को दूसरी डाेज नहीं मिल पा रही है। स्वास्थ्य विभाग के पास 18 प्लस वालों के लिए काेवैक्सीन की सिर्फ 20 डोज बची हुई है। राज्य सरकार से आ रही नई खेप में सिर्फ कोविशील्ड ही भेजी जा रही है। करीब एक महीने से ना तो केन्द्र से और ना ही स्टेट से कोवैक्सीन मिली है। इसलिए कोवैक्सीन के जो डोज बचे हैं उसे 45 प्लस वालों को दूसरा डोज लगाने में उपयोग किया जा रहा है। नए लोगों को कोविशिल्ड का टीका लग रहा है।



मई के पहले सप्ताह में केन्द्र व राज्य से टीके की जो खेप आई थी, उसमें कोवैक्सीन का टीका था। पर इसके बाद पूरे महीने कोवैक्सीन की एक भी खेप नहीं आई। युवाओं में कोवैक्सीन के प्रति रुझान ज्यादा दिखा क्याेंकि इस वैक्सीन का दूसरा डोज 4 से 6 सप्ताह के अंतराल में लिया जा सकता है।



18 प्लस के सैकड़ों युवकों ने कोवैक्सीन की पहली डोज लगवा ली थी। उनके दूसरे डोज की तिथि आ चुकी है पर टीकाकरण केन्द्रों में उन्हें कोवैक्सीन नहीं मिल पा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में 18 प्लस के लिए कोवैक्सीन के सिर्फ 20 डोज हैं। वहीं 45 प्लस के लिए कोवैक्सीन के 4390 डोज हैं। इसलिए टीकाकरण केन्द्रों में कोवैक्सीन की दूसरी डोज सिर्फ 45 प्लस वालों को लग पा रही है। कोविशिल्ड वैक्सीन की जिले में पर्याप्त उपलब्धता है। वर्तमान में जिले में 45 प्लस वालों के लिए कोविशिल्ड वैक्सीन की 24 हजार 690 डाेज व 18 प्लस वालों के लिए 1570 डोज उपलब्ध है।

जिले में जल्द कोवैक्सीन आने की है उम्मीद

 कोवैक्सीन की नई खेप जल्द आने की उम्मीद है। नई खेप आने के बाद 18 प्लस वालों को भी कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगनी शुरू हो जाएगी। अभी जिन केन्द्रों में कोवैक्सीन उपलब्ध है वहां दूसरी डोज लगाई जा रही है।'''' डॉ पी सुथार, सीएमएचओ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट