बिग-ब्रेकिंग:-- लड़की को भगा ले गया था तांत्रिक पीटकर मार डाला, दो हुए गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला...पढ़िए पूरी खबर - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

शुक्रवार, 11 जून 2021

बिग-ब्रेकिंग:-- लड़की को भगा ले गया था तांत्रिक पीटकर मार डाला, दो हुए गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला...पढ़िए पूरी खबर

रायगढ़ डेस्क रिपोर्ट:--  लड़की को भगा ले जाने से भड़के परिजन ने तांत्रिक की हत्या कर शव भूपदेवपुर जंगल में छिपा दिया था। 7 जून को हुई हत्या का खुलासा बुधवार को हुआ है। पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। मामले में जांच जारी है। समाचार लिखे जाने तक एफआईआर नहीं की गई थी।



बुधवार सुबह भूपदेवपुर पुलिस को जबलपुर के जंगल में एक युवक के शव पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस ने शव बरामद किया। परसदा गांव के सरपंच ने बताया कि कन्हैया राठिया नाम के व्यक्ति ने आकर युवक की हत्या करने की बात कबूली है। पुलिस ने रिश्ते में चाचा-भतीजा कन्हैया राठिया और टीकम राठिया को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। आरोपियों ने बताया कि तेंदूडीपा निवासी 19 वर्षीय युवती को पतरापाली निवासी तांत्रिक छोटेलाल सारथी (35) प्रेमजाल में फंसा भगा ले गया था। सोमवार को कोरबा के सलिहांभाठा गांव से लेकर आ रहे थे।


2 जून को थाने में दर्ज हुई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट


युवती 27 मई की शाम घर से बिना बताए युवक के साथ चली गई थी। इसके बाद से लगातार युवती के परिजन खोजबीन में लगे हुए थे। इसके बाद 2 जून को परिजन ने भूपदेवपुर थाने में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद युवती के कोरबा में होने का पता चला। परिवार 7 जून को युवती को घर लेकर आया लेकिन इससे पहले रास्ते में तांत्रिक की हत्या कर दी।


10 साल से दोनों परिवारों के बीच थे अच्छे संबंध


आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 10 सालों से मृतक का उनके घर में आना-जाना था। युवती उसके सामने ही बड़ी हुई। बावजूद आरोपी भरोसा तोड़ा। यही बात उन्हें बार-बार खल रही थी। इस कारण युवती के परिजन ने मिलकर तांत्रिक को रास्ते में सबक सिखाने का सोचकर उतारा। आक्रोश में आरोपियों ने अपनी हदें पार करते हुए डंडों से पीट-पीट तांत्रिक की हत्या ही कर दी।
और टीकम राठिया को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। आरोपियों ने बताया कि तेंदूडीपा निवासी 19 वर्षीय युवती को पतरापाली निवासी तांत्रिक छोटेलाल सारथी (35) प्रेमजाल में फंसा भगा ले गया था। सोमवार को कोरबा के सलिहांभाठा गांव से लेकर आ रहे थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट