सागर सिंह। अंकिरा:-- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बने ग्राम पंचायत फरदबहार के केरवारजोर से बारो के स्टेट हाइवे चौक तक बनी इस सड़क की बीचो बीच जगह-जगह गड्ढा बन जाने हादसा होने का खतरा बढ़ गया है। सड़क पर से रोजाना कई सैकड़ों दुपहिया व दर्जनों चार पहियां गाड़ियों का आवागमन होता है, वहीं सड़क जिला मुख्यालय जशपुर, कुनकुरी, फरसाबहार सहित , रायगढ, कोतबा जाने के लिए स्टेट हाइवे
सड़क से मिलती है। इससे लोगों की आवाजाही निरंतर होते रहती है। ग्राम पंचायत फरदबहार, केरवारजोर के स्कूली बच्चे इसी रास्ते बारो हाईस्कूल जाया करते हैं। साथ ही लोगों का साप्ताहिक बाजार सहित किसानों को बीज, खाद सहित किसान से संबंधित औजार खरीदने के लिए किसानों की आवाजाही लगी रहती है। इस रास्ते से लोग अंधेरे में साइकिल सहित पैदल आना जाना करते हैं। इससे पुलिया के गढ़े नजर तक नहीं आते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें