खबर लगातार:--गिट्टी से परेशानी: ग्रामीण बोले: एचएच कंपनी सड़क का डामरीकरण कराए... पढ़िए पूरी खबर - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

शनिवार, 5 जून 2021

खबर लगातार:--गिट्टी से परेशानी: ग्रामीण बोले: एचएच कंपनी सड़क का डामरीकरण कराए... पढ़िए पूरी खबर

डेस्क रिपोर्ट:-- उजियारपुर रेलवे ओवर ब्रिज के पास जगतपुर पंचायत जाने के लिए बनी बायपास सड़क दोपहिया वाहन चालकों के लिए इन दिनों डेंजर जोन बनी हुई है। दरअसल नेशनल हाईवे बनाने वाली कंपनी ने पंचायत जाने वाली सड़क पर गिट्टी बिछा दी है। जिससे सड़क खतरनाक हो गई है। ग्राम पंचायत से हाईवे आते-जाते वक्त कई दुपहिया चालक गिरकर घायल हो चुके हैं।



ग्रामीणों की मांग है कि नेशनल हाईवे निर्माण कंपनी ने यदि सड़क पर गिट्टी बिछाई है तो वह इसका डामरीकरण भी करवाएं, क्योंकि ऐसे यह सड़क पहले से भी खतरनाक स्थिति में हो गई है। हाईवे ऊंचाई पर होने के कारण गांव की ओर आने जाने वालों को परेशानी हो रही है। बीते दिन ही यहां गांव का विजय व उसका साथी बाइक से गिरकर घायल हो गए हैं। एनएच विभाग इन दिनों ओवरब्रिज के ऊपर डामरीकरण करवा रहा है, लेकिन मोड़ पर पंचायत जाने वाली सड़क को ठीक नहीं किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि डामरीकरण नहीं होने से बड़े बोल्डर हमारे लिए मुसीबत बन गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट