बिग ब्रेकिंग जशपुर:--रोड पर चढ़ी गड़बड़ी की परत इसलिए पीडब्ल्यूडी की 85% सड़कें हुई खराब,पढ़िए पूरी खबर' - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

शनिवार, 5 जून 2021

बिग ब्रेकिंग जशपुर:--रोड पर चढ़ी गड़बड़ी की परत इसलिए पीडब्ल्यूडी की 85% सड़कें हुई खराब,पढ़िए पूरी खबर'

पथलगांव/ अंकिरा:-- सड़के क्षेत्र के विकास में सहायक मानी जाती है, लेकिन शासकीय विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण सड़कें बनने के महज कुछ दिन बाद ही उखड़कर मिलीभगत की कहानी बयां कर रही है। क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई या उनके देख-रेख में आने वाली लगभग 85 फीसदी सड़कें पुरी तरह से खराब हो चुकी है। बताया जाता है कि सड़कों की खराब हालत का इस विभाग के ठेकेदार एवं अधिकारी बखूबी फायदा उठा रहे हैं। लगभग हर वर्ष नई सड़क एवं पुरानी सड़कों में मरम्मत के नाम पर लोक निर्माण विभाग लाखों-करोड़ों रुपए बर्बाद कर रहा है,

 

लेकिन राहगीरों को इन सड़कों का रत्ती भर भी लाभ नहीं मिल पाता। पिछले दो महीने पूर्व लोक निर्माण विभाग ने क्षेत्र की अनेक सड़कों में करोड़ों रुपए खर्चकर मरम्मत का काम कराया था, लेकिन वर्तमान में इन सड़कों की हालत मरम्मत पहले से भी ज्यादा खराब हो चुकी है। विभाग ने लगभग दो महीने पूर्व यहां के तिलडेगा जोराडोल मार्ग में लाखों रुपए खर्चकर मरम्मत का काम कराया था। इसी तरह विभाग ने तमता, शेखरपुर, पंडरीपानी की सड़क में भी लाखों रुपए खर्च किए थे। उस दौरान घटिया निर्माण की खबरें मीडिया में काफी सुर्खियां बटोरी थी। जिले की ओर से जांच के आदेश भी निकाले गए थे, लेकिन लॉकडाउन का फायदा उठाकर घटिया पेंच रिपेयरिंग के काम पर पर्दा डाल दिया गया। आज सड़कों की हालत ऐसी है कि दो महीने पूर्व किया गया, मरम्मत का काम सड़कों में खोजने से दिखाई नहीं देता। लाखों-करोड़ों रुपए मरम्मत के नाम पर लगाकर सड़कों की हालत पूर्व से भी ज्यादा खराब हो चुकी है। राहगीर अब सड़कों में शासन के रुपए की बर्बादी होना बता रहे है।

खराब सड़क के कारण बरसात में होते हैं परेशान

लोक निर्माण विभाग की सड़कों में सफर करने वाले वाहन चालक बारिश आने से पूर्व ही मायूस नजर आने लगे है। अंबिकापुर से होकर शेखरपुर पंडरीपानी व्हाया जशपुर जाने वाले चालक निशामुद्दीन शेख ने बताया कि वे अंबिकापुर से परचुन भरकर वाया तमता, शेखरपुर होकर डुमरबहार होते हुए जशपुर निकलते है। उनका कहना था कि अंबिकापुर से जशपुर तक की दूरी तय करने में राष्ट्रीय राजमार्ग के अलावा लोक निर्माण विभाग की सड़क से भी होकर गुजरना पड़ता है, पर दोनों ही विभाग की सड़कों की दूरी तय करने के दौरान बेहतर सड़क कभी नहीं मिली। तमता से शेखरपुर पंडरीपानी की सड़क का बुरा हाल है। दो महीने पूर्व जब वे जशपुर जा रहे थे, तब सड़क की मरम्मत हुई थी पर यह मरम्मत दो सप्ताह ही टिक पाई। उन्होंने विभाग एवं ठेकेदार की मिलीभगत से कराए गए काम मे शासन के रुपयों की खुलकर बर्बादी होना बताया।

ईई जवाब में देने से बच रहे

इस संबंध में जब लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता प्रमोद गुप्ता से बात करने चाही तो वे कार्य को दिखवाने का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं।

विभाग ने भी मरम्मत के दौरान गुणवत्ता की अनदेखी की

लोक निर्माण विभाग ने इन दिनो शासन के द्वारा जारी निर्देश या मापदंडों का खुलकर मजाक उड़ाया जा रहा है। वर्षों से यहां अंगद के पांव की तरह जमे कर्मचारी शासन की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे है। मिली जानकारी के अनुसार दो महीने पूर्व सड़कों में हुए मरम्मत के काम लंबे समय पहले ठेकेदार के नाम पर आबंटित हुए थे, लेकिन ठेकेदार द्वारा निर्धारित समय बीतने के बाद भी उक्त काम को नही किया गया। अंत में विभाग स्वयं के कर्मचारियों से उक्त काम को घटिया तरीके से कराकर शासन के रुपए पूरी तरह बर्बाद कर दिए। आज हालात ये है कि लाखों रूपये खर्च करने के बाद भी सड़कें जस की तस दिखाई दे रही है।

खस्ताहाल सडक मे घटिया मरम्मत कराया विभाग।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट