गिरीश साहु : युवा कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला युवा अध्यक्ष जशपुर रवि शर्मा जी के मार्गदर्शन मे फरसाबहार ब्लाक मे कल जिला उपाध्यक्ष अमर कुमार सोनी,जिला महासचिव अशोक ताम्रकार,ब्लाक कांग्रेस उपाध्यक्ष सिराज खान, ब्लाक महामंत्री अयोध्या सिंह, महामंत्री मदन मोहन, यादव , ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष फरसाबहार राहुल चौहान, ब्लाक सोशल मीडिया प्रभारी गिरीश साहू, जीतू जायसवाल, इकबाल खान,दीपक गुप्ता,सुरेश नायक, दीर्जन चौहान,बदराम एक्का,गौरीशंकर के नेतृत्व मे फरसाबहार युवा कांग्रेस ने पेट्रोल पंप के सामने अर्धनग्न होकर काली पट्टी बांध के हाथ मे तख्ती लेकर महंगाई के विरोध मे केन्द्र की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस जशपुर अमर कुमार सोनी ने कहा की केन्द्र की मोदी सरकार महगाई कम करने की बात कर के सत्ता मे आयी थी लेकिन सच्चाई ईस्से बिल्कुल विपरित है आज महगाई अपने चरम पर है खाने का सरसो तेल 200रू तक पहुच चुकी है पेट्रोल डीजल के दाम 100रू को पार करने के कगार पर है इससे साफ जाहिर होता की केन्द्र की सरकार महगाई को नियंत्रित करने मे फैल है जनता पर लगातार महगाई की मार पड रही है लोग परेशान हो चुके है इस मंहगी सरकार से जिस समय शरसो का तेल 60 रू, पेट्रोल-डीजल 60 से 70 रू थे तब ये मोदी सरकार को महगा लगता था तो आज तो इन सब चीजो के दामों मे बेतहाशा व्रद्धी हो रही है तब कहा ये ये सरकार जनता इस महामारी काल मे त्रस्त है उपर से ये महगाई जनता की कमर तोडने का कार्य कर रही है केन्द की सरकार को इस महगाई को नियंत्रित कर के जनता को राहत देनी चाहिए
जिसमें फरसाबहार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मदन मोहन यादव जी ने कहा केंद्र की सरकार हर चीजों पर बेतहाशा वृद्धि करके आम लोगों को महंगाई की मार झेलने पर मजबूर कर रही है आज हर चीज की दामों में बहुत ज्यादा वृद्धि हो चुकी है जिसे आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है केंद्र सरकार को इस महंगाई को कम करने की जरूरत है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें