जशपुर :--अधूरा निर्माण: बोल्डर में फंसकर पलटी स्कार्पियो, विभागीय अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा भुगत रही जनता , पढ़िए पूरी खबर - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

शनिवार, 26 जून 2021

जशपुर :--अधूरा निर्माण: बोल्डर में फंसकर पलटी स्कार्पियो, विभागीय अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा भुगत रही जनता , पढ़िए पूरी खबर

कुनकुरी :--कुनकुरी रनपुर मार्ग का निर्माण अधूरा होने से आए दिन लोग हादसे का शिकार बन रहे हैं। शुक्रवार को भी इस मार्ग में एक स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। हालांकि हादसे में वाहन चालक को ज्यादा चोट नहीं आई है। घटना के वक्त स्कार्पियो में सिर्फ ड्राइवर ही था, जिसे हल्की चोटें आई हैं।




रनपुर कुनकुरी मार्ग पर एक बार फिर बड़ा हादसा टल गया। रनपुर से जंगल तक करीब डेढ़ किमी डामरीकरण का काम अधूरा होने से मार्ग पर वाहन चालक हादसे का शिकार हो रहे हैं। पांच साल से हो रहे सड़क के निर्माण ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। करोड़ों रुपए की लागत से बन रही इस सड़क पर कई हादसे हो चुके हैं। शुक्रवार को एक स्कार्पियो रनपुर जंगल के पास हादसे का शिकार हो गई।
सड़क के बोल्डर से बेकाबू होकर स्कार्पियो पलट गई। इससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे की जानकारी मिलते ही रनपुर के शिवम बेहरा अपने साथियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे गाड़ी में फंसे चालक को सुरक्षित बाहर निकाला और गाड़ी को ट्रैक्टर की मदद से गड्ढे से बाहर निकलवाया।


ग्रामीणों ने दी आंदोलन करने की चेतावनी--

विभागीय अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा भुगत रही जनता सड़क पर डर डर कर चल रही हैं। सड़क में गिट्टी और बोल्डर डालने से वाहन अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो रहे हैं। विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत होने से सड़क में अब तक डेढ़ किलोमीटर का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है। इस मार्ग में लगातार हादसे हो रहे है। इसको लेकर क्षेत्र के ग्रामीण आक्रोशित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि सड़क का निर्माण जल्द पूरा नहीं किया जाएगा तो ग्रामीण सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट