जशपुर:-- घर में भूत भेजने का आरोप लगाकर 5 लोगों ने महिला को पीटा, कपड़े फाड़े, पढ़िए क्या है माजरा--- - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

शनिवार, 26 जून 2021

जशपुर:-- घर में भूत भेजने का आरोप लगाकर 5 लोगों ने महिला को पीटा, कपड़े फाड़े, पढ़िए क्या है माजरा---

जशपुर ब्यूरो:--  टोनही होने का आरोप लगाते हुए घर में भेजे गए भूत को वापस लेने की बात कह आरोपियों ने महिला के साथ मारपीट की और उसके कपड़े फाड़ डाले। पुलिस ने पीड़िता के रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ टोनही प्रताड़ना का मामला दर्ज कर लिया है। मामला दोड़का चौकी क्षेत्र के घेठघीचा का है।



पीड़िता मुन्नी बाई ने पुलिस को बताया कि 22 जून को वह खेत में मूंगफली का बीज रोपने के लिए टिकेश्वरी, तुलावती और चंपावती के साथ जा रही थी। उसी दौरान रास्ते में आरोपी हरि और उसकी पत्नी पद्मा ने उनका रास्ता रोक लिया और जादूटोना करने का आरोप लगाते हुए विवाद करने लगे। आरोपियों ने पीड़िता पर घर में भूत भेजने का आरोप लगाते हुए,भूत को वापस ले जाने की बात कहकर उसे जान से मारने की धमकी दी। काफी देर तक चले विवाद के बाद तीनों महिलाएं आरोपियों से बचकर वापस घर आ गई। 




घटना के दूसरे दिन 23 जून की सुबह एक बार फिर हरि और पद्मा उस पर जादूटोना करने का आरोप लगाते हुए विवाद करने लगे। जादूटोना को वापस लेने को कहते हुए हरि उसे मारने के लिए दौड़ने लगा। पीड़िता जान बचाकर घर में घुस गई। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी हरि के साथ पद्मा,चेतनानंद और एक अन्य महिला उसके घर की बाड़ी को तोड़कर अंदर घुस आए और मुन्नी बाई, चम्पावती, टिकेश्वरी व तुलावती की जमकर धुनाई करते हुए उनके कपड़े फाड़ डाले और चूड़ियां तोड़ दी।आरोपी जादूटोना वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी देते हुए लौट गए। भयभीत पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ दोकड़ा चौकी में रिपोर्ट की। पुलिस ने आरोपी चेतानंद, हीरामती, हेमंती पति राजेन्द्र यादव, हरि व पदमा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट