गिरीश साहु : ब्लाक फरसाबहार के ग्राम बाबुसाजबहार के (फिटिंगपारा) में बिजली पोल बीते दो सप्ताह से गिरा पड़ा है और इसकी सुचना कई बार अधिकारियों को सूचित किया गया किंतु उनके द्वारा कोई निराकरण नहीं किया गया है। एवं ग्रामीणों द्वारा कोतबा जे.ई साहब को फोन करने पर भी कोई फोन का जवाब अभी तक नही मिला है,
बिजली तार टूटकर रास्ते में गिरा पड़ा है। बीच बस्ती में होने के कारण बस्ती वालो को खासकर बच्चों को जान माल की क्षति की संभावना है। इसी तरह यह तार अगर लगा रहा तो ओ दिन दूर नही की कोई इसकी चपेट में आ कर अपनी जान गवा बैठे..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें