जानकारी के अनुशार ग्राम अंकिरा के चन्द्र प्रकाश चौहान (प्रकाश) के घर में करीबन 4 बजे वट सावित्री पूजा की अंतिम स्थिति पर थी, तब 2 वर्षीय पुत्र खेलने के लिए घर से पीछे जो एक गड़ा हुआ करता था किन्तु बारिश आने से वह गढ़ा पानी से भरा हुआ है, वही जा कर खेलने लगा आनन- फानन में बच्चा खेलते खेलते उस गढ़े में जा गिरा एवं बच्चा छोटा होने के कारण ना तो खुद को बचा पाया और न ही किसी को अपनी जान बचाने के लिए चिल्ला पाया,
करीबन 30 मिनट बाद बचा न आने के कारण घर वाले परेसान होकर सभी जगह खोजने लगे किन्तु कही नही मिलने के कारण फिर घर के पीछे गड्ढे में जा कर जब खोजना सुरुवात किया
तब, देखा की बचा मृतक अवस्था में पाया गया, की माता-पिता सहित
परिजन की आंखे फटी की फटी रह गई, एक समय में उनको लगा की ये उनका भ्रम है, किन्तु
सच-तो-सच होता है, पिता के मोह ने बच्चे को उसी अवस्था में निकाल कर करीबन 3 घंटे
तक अपने सिने से लगाये रखा, सारे गाँव वाले की आंके इस दृश्य को देख कर नम रह गई,
एवं यह वट सावित्री पूरा की यह त्यौहार
माता पिता के साथ साथ पुरे गाँव की चमक को यह घटना नश्वार बना गई. इस घटना की खबर
नजदीकी पुलिश थाना तुमला में जानकारी दे दी गई है..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें