जशपुर ब्रेकिंग:-- त्रिकोणीय प्रेम-- प्रेम मोह में एक युवक ने दुसरे युवक को कुएं में उसके पैर पत्थर बांध कर मार डाला, गाव में अफरा-तफरी पढ़िए पूरी खबर:-- - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

रविवार, 30 मई 2021

जशपुर ब्रेकिंग:-- त्रिकोणीय प्रेम-- प्रेम मोह में एक युवक ने दुसरे युवक को कुएं में उसके पैर पत्थर बांध कर मार डाला, गाव में अफरा-तफरी पढ़िए पूरी खबर:--


परमेश्वर चौहान:--
 त्रिकोणीय प्रेम के चक्कर में एक प्रेमी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर दूसरे प्रेमी की हत्या कर उसके शव को कुएं में फेंक दिया था। पुलिस ने हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला नारायणपुर थाना क्षेत्र का है। घटना के सभी आरोपियों को 92 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। मामले को सुलझा लेने पी एसएसपी बालाजी राव ने पुलिस टीम को इस सफलता के लिए दो हजार रुपए का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर थाना क्षेत्र के घाटतरी के ग्रामीणों ने 25 मई को नारायणपुर पुलिस को सूचना दी कि गांव के एक कुएं में अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने कुएं से शव को बाहर निकलवाया था। शव के पैर में पत्थर बंधा होने से हत्या के शक में जांच शुरू की। मृतक के पिता ने उसकी शिनाख्त करते हुए पुलिस को बताया कि उसका बेटा 22 मई से घर से लापता था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण होमोसाइडल बताए जाने पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक बलराम नगेसिया पिता भुल्कू (22) का गुलशन पिता धनेश्वर के साथ पूर्व में भी तीन से चार बार विवाद हो चुका है। विवाद होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने संदेही गुलशन को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू किया तो उसने मृतक की हत्या करना स्वीकार कर लिया। आरोपियों ने 22 मई की रात को मृतक की हत्या कर उसके शव को गांव के कुआं में डाल दिया था। मुख्य आरोपी गुलशन ने बताया कि घटतरी की एक युवती से उसे प्रेम था और उस युवती को बलराम भी पसंद करता था। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। 22 मई को बलराम की बुआ की बेटी की शादी हो रही थी, जहां मुख्य आरोपी गुलशन दो साथी सतीश राम पिता हरमोन राम,सिकंदर राम पिता बजरंग के साथ पहुंचा। शादी के कार्यक्रम में तीनों आधी रात तक नाच गान करते रहे। रात 2 बजे गुलशन ने एक साथी को कहा कि बलराम को शराब पिलाने के नाम से घर से लेकर बाहर चलो। दोस्त की बात को मानते हुए सिकंदर ने बलराम को शराब पिलाने की बात कहते हुए घर से बाहर ले गया और गांव में शराब खोजने लगा। मुख्य आरोपी गुलशन और सतीश भी उनके पास पहुंच गए। गुलशन ने अपने पास रखे हुए एक चाकू से बलराम के ऊपर वार कर दिया, लेकिन चाकू में धार नहीं होने के कारण बलराम को चोट नहीं आई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट