सागर सिंह l अंकिरा:---- कोरोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार ने सभी परीक्षाये स्थगित कर दी गई थी , लेकिन अभी की सामान्य स्थिति को देख प्रदेश सरकार ने फिर से नया नियम लागू करते हुए कहा है की 1 जून से 12 वीं के परीक्षा होनी है,तथा इस कारण ग्राम अंकिरा के सरपंच माली राम छतरीया द्वारा कोरोना काल को मध्यनजर रखते हुए आज अंकिरा हाई स्कूल में बने कोरेंटाइन सेंटर को बंद कर खुद कोरेंटाइन सेंटर जाकर सैनिटाइजर से खुद ही एक मजदुर की भाती कार्य करने लगे,
इसे देख प्रसंशनीय बात यह
है की सरपंच द्वारा पिछले 2 दिनों से कोई मजदुर को तलाशी जा रही थी किन्तु कोई
मजदुर कोरेंटाइन सेंटर होने के कारण कार्य करने में अपने आप को हिचकिचाहट महसूस
करते थे, जिसे देख सरपंच ने खुद ही अपना स्वामित्वा समझ के पुरे स्कूल को सैनिटाइज
किया...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें