खबर लगातार:--- वाह रे भाई वाह, फर्जी पुलिश सुना था, यहा तो फर्जी तहसीलदार भी आ गये, जो सरकारी रशीद से काट दिए इतने रूपये , साथ ही साथ...... पढ़िए पूरी खबर - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

रविवार, 30 मई 2021

खबर लगातार:--- वाह रे भाई वाह, फर्जी पुलिश सुना था, यहा तो फर्जी तहसीलदार भी आ गये, जो सरकारी रशीद से काट दिए इतने रूपये , साथ ही साथ...... पढ़िए पूरी खबर


डेस्क रिपोर्ट:--  इस कोरोना काल में अजीबो गरीब केस सामने आ रहे है , जिसमे से एक अनोखी ही है, आपने फर्जी पुलिश बनते देखा होगा, किन्तु फर्जी तहसीलदार बनते बहुत ही कम सुनने को मिलता है जी हाँ जगदलपुर के कोतवाली पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है. वह फर्जी तहसीलदार, राजस्व अधिकारी और पत्रकार बनकर लोगों से पैसे उगाही करने वाले 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है. इनके पास से फर्जी तहसीलदार का आईडी कार्ड, सरकारी चालान लेटर, जाली रसीद बुक और 5 हजार रुपए नगद बरामद हुआ है. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि शहर के मेटगुड़ा इलाके में रहने वाले आरोपी जीत रक्षित और कुम्हार पारा के रहने वाले शहबाज खान को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी लॉकडाउन के दौरान फर्जी तहसीलदार का आईडी कार्ड बनाकर व्यापारियों और शादी ब्याह वाले घरों में चालानी कार्रवाई के नाम पर पैसे वसूल रहे थे. शहर के संजय बाजार, आड़ावाल, सेमरा और अन्य जगहों में व्यापारिक संस्थानों और किराना दुकानों से लॉकडाउन का उल्लंघन करने की धमकी देकर उनसे 2-2 हजार रुपए वसूला था. उन्हें बकायदा फर्जी सरकार चालान भी थमाया. दोनों आरोपी के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471 और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट