बलरामपुर जिले में एक युवती अपने प्रेमी के तिलक समारोह के दिन घर से सुबह निकली और दूसरे दिन एक पेड़ पर 15 फीट की ऊंचाई पर उसकी लाश फांसी पर मिली। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। इस पर वे रामानुजगंज थाना में आवेदन लेकर गए तो उन्हें इसकी पावती ही नहीं दी गई।
घटना के तीन दिन बाद शनिवार को ग्रामीण और परिजन ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की मांग की, तब एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष भी मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि थाना में आवेदन पर पावती नहीं देना गलत है। रामानुजगंज के ग्राम पंचायत पुरानडीह के वार्ड नंबर 9 राइस मिल रोड में महुआ पेड़ में करीब 15 फीट ऊंचाई पर सुनील की 17 वर्षीय बेटी सुषमा कुमारी की लाश फांसी पर लटकी मिली। वह बुधवार की सुबह घर से 200 रुपए लेकर निकली थी। इसके बाद शाम तक जब घर नहीं लौटी तो घरवाले खोजबीन करने लगे। दूसरे दिन राइस मिल रोड में महुआ के पेड़ में करीब 15 फीट ऊंचाई पर उसकी लाश फांसी पर लटकी हुई मिली। परिजन ने आरोप लगाया कि बेटी की हत्या की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें