खाकी शर्मसार: पुलिस ASI ने ही चुरा लिये बाइक के टायर, अब विभाग ने किया सस्पेंड, जानिए क्या है पूरा मामला - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

सोमवार, 31 मई 2021

खाकी शर्मसार: पुलिस ASI ने ही चुरा लिये बाइक के टायर, अब विभाग ने किया सस्पेंड, जानिए क्या है पूरा मामला


डेस्क रिपोर्ट:--
हरियाणा पुलिस के एक एएसआई की ऐसी करतूत सामने आई है जिससे खाकी शर्मसार हो गई है। एक एएसआई ने पुलिस लाइन में खड़ी बुलेट बाइक के टायर चोरी कर लिये। इसके बाद अब विभाग ने आरोपी एएसआई को सस्पैंड कर दिया है।

दरअसल ये मामला मामला का है। यहां पर पुलिस लाइन में बुलेट बाइक खड़ी थी, जिसके दोनों टायर चोरी हो गए। पहले तो सभी को लगा कि किसी चोर ने इस वारदात को अंजाम दिया है लेकिन जब जांच करवाई तो एएसआई फतेह सिंह चोर निकला।


इस मामले में मालखाना गार्ड इंचार्ज की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई और आरोपी पुलिसकर्मी को जेल भेज दिया गया है। वहीं डीएसपी सतीश वत्स ने देर शाम आरोपी एएसआई को सस्पेंड कर दिया है। 

मालखाना गार्ड इंचार्ज फूल कुमार ने बताया कि 21 मई को मालखाने में खड़ी बुलेट बाइक के दोनों टायर चोरी होने का पता लगा था, जब इसकी जांच करवाई गई तो आरोपी विभाग का ही एएसआई निकला। एएसआई के टायर चोरी किए जाने का पता लगने पर फूल कुमार ने उसे कॉल की। इस कॉल को रिकार्ड भी किया गया। बात करने के दौरान फतेह सिंह ने कहा कि टायर वह ही लेकर गया है। उस बाइक की बोली हो चुकी है, ऐसे में अब इनकी जिम्मेदारी किसी की नहीं है। कोई आपसे कुछ कहे तो मेरा नाम ले देना।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट