कुनकुरी/अंकिरा:---- डुगडुगिया क्षेत्र के निर्माणाधीन मकान में घुसकर बिजली वायर एवं बोर के तार की चोरी करने के आरोप में कुनकुरी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में एक आरोपी फरार बताया जा रहा है। आरोपियों के पास से चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया है।
पीड़ित बरासात राही ने 5-6 मई के मध्य मकान मालिक सेराज खान के निर्माणाधीन मकान से अज्ञात चोरों ने बिजली एवं बोर के तार की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मुखबिर की सूचना पर संदेही व पूर्व आपराधिक रिकार्ड के आधार पर पुलिस ने आकाश एक्का 21 वर्ष निवासी डीपटोली कुनकुरी, एडमोंन केरकेट्टा 22 वर्ष निवासी हरजनटोली सिमडेगा झारखंड हाल मुकाम डीपटोली कुनकुरी तथा अजय राम के ठिकानों पर दबिश दी और दो आरोपियों आकाश एक्का व एडमोंन केरकेट्टा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों आरोपियों ने चोरी की बात स्वीकार कर ली।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें