जशपुर ब्रेकिंग:--पत्नी जान बचा कर आगे--आगे ,पति तलवार पकड़ कर पीछे - भागे..पढ़िए क्या है मामला - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

बुधवार, 19 मई 2021

जशपुर ब्रेकिंग:--पत्नी जान बचा कर आगे--आगे ,पति तलवार पकड़ कर पीछे - भागे..पढ़िए क्या है मामला


अंकिरा/जशपुर:--- तलवार लेकर पत्नी को मारने के लिए दौड़ने वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी पति के पास से तलवार भी जब्त कर ली है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार पुरानीटोली निवासी पम्पी कुमारी गुप्ता पति कुलदीप गुप्ता (30) ने सिटी कोतवाली में अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए बताई कि कुलदीप गुप्ता के साथ 10-12 वर्ष पहले शादी हुई थी। शादी होने के एक वर्ष बाद से ही कुलदीप गुप्ता शराब के नशे में धुत होकर उससे हमेशा विवाद करते रहता था। पम्पी गुप्ता ने पुलिस को बताया कि वर्तमान में वह कनक चंडालिया के घर में घरेलू कामकाज कर परिवार का भरण पोषण कर रही है। सोमवार को पम्पी कनक चंडालिया के घर में काम कर रही थी। उसी दौरान उसका पति कुलदीप गुप्ता बच्चों को लेकर कनक के घर पहुंच गया और पम्पी से कहने लगा कि काम करते समय बच्चों को भी अपने साथ रखो और उसके साथ गाली गलौच करने लगा।


गाली गलौच करने के बाद कुलदीप ने अपने पास रखी हुई तलवार को निकालकर पम्पी गुप्ता को मारने के लिए दौड़ाने लगा। ऐेसे में पम्पी ने कनक के घर में जाकर छुप गई। कनक चंडालिया के घर वालों ने बीच-बचाव किया। अपने पति के हरकतों से परेशान होकर पम्पी गुप्ता ने अपने पति के खिलाफ सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने पीड़िता के रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज करते हुए कुलदीप गुप्ता को अपने हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो आरोपी ने घटना को स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया कि घटना में प्रयुक्त लोहे के तलवार को झाड़ी में फेंक दी है। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तलवार को जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट