अंकिरा/जशपुर:---कोविड-19 के दौर में बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार एवं स्वरोजगार के संबंध में जानकारी देने के लिए जिला लाइवलीहुड कॉलेज द्वारा 18 मई 2021 को उद्यमिता विकास एवं स्व-मार्गदर्शन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज रायपुर से उप मुख्य कार्यपालन अधिकारी मीमो प्रसाद बंजारे द्वारा लाइवलीहुड कॉलेज के प्रशिक्षणरत छात्र छात्राओं को स्वरोजगार स्थापित करने एवं उद्यमिता विकास के संबंध में जानकारी दी गई।
कार्यशाला में जिले से जिला एवं उद्योग व्यापार केंद्र के महाप्रबंधक एमएस पैकरा एवं प्रबंधक नायक द्वारा रोजगार स्थापित करने के लिए ऋण प्राप्त करने के लिए शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। जिला लाइवलीहुड कॉलेज के प्राचार्य अमरनाथ धमगया ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन लाइवलीहुड कॉलेज जशपुर द्वारा आयोजित किया गया था। यह कार्यक्रम पूरी तरह ऑनलाइन के माध्यम से दिया गया, जिसमें लाइवलीहुड कॉलेज में अध्ययनरत व प्रशिक्षणरत 40 छात्र छात्राओं ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 के समय में जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार तथा स्वरोजगार से जुड़ने के लिए शासन प्रशासन द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान करने के लिए पहल जारी है। इसी प्रकार आगे भी युवक-युवतियों को रोजगार संबंधित जानकारी के लिए मार्ग दर्शन प्रदान करने की यह पहल जारी रहेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें