राजू श्रीवास। अंकिरा। मान्यश्री प्रधानमंत्री मोदी जी के 7 साल कार्यकाल पूर्ण होने पर भाजपा मंडल तपकरा के सदस्य सागर सिंह और सहकारी समेटी के जिला सदस्य तेजस्वरी सिंह उपस्थित थे आज ग्राम पंचायत भेजरिडांड़ के सरकरा में कोरवा भाइयों के पास पहुंच कर उनका हाल चाल जाना और राशन सामान के साथ ,सैनिटाइजर और मास्क दिया गया
और सागर सिंह ने कोरवा भाइयों को टीका लगाने के लिए प्रोसहित क्या और उन्होंने बताया कि टीका लगाने के क्या क्या फाएं दे और टीका केंद्र के बारे मैं उनको जानकारी दी जिसमें सागर सिंह के बातों में सहमति जाहिर की और कोरवा भाइयों और बहनों ने कहा कि हम टीका जरूर लगाएंगे राशन सामान देने वक़्त युवा मोर्चा के कार्यकर्ता राजू नाई विनोद सिंह वरुण सिंह बालेश्वर यादव सागर सिंह के साथ सहयोग में समलित थे
जब हमने दूरभाष के माध्यम से सागर जी से वार्तलाब क्या तो उन्होंने कहा कि हम कोरवा भाई बहनों को टीका केंद्र में पहुंचने से कोई भी समसिया का समाधान यथा संभव कोशिश करेंगे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें