डेस्क रिपोर्ट:--- अयोध्या के इनायतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरिया निसारु गांव में शनिवार देर रात भांजे ने सम्पत्ति विवाद में अपने मामा-मामी सहित उनके तीन मासूम बच्चों की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी।परिवार के 5 लोगो की हत्या की घटना की सूचना पर रात में ही डीएम अनुज कुमार झा, एसएसपी शैलेश पांडेय समेत कई थानों की पुलिस पहुंची और घटनास्थल की जांच की।
फिलहाल इनायतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरिया निसारु गांव में सम्पत्ति विवाद में परिवार के 5 लोगो की हत्या की घटना में सभी 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया| SSP शैलेश कुमार पांडेय ने बताया,''25 हजार रू0 इनामिया मुख्य आरोपी (मृतक का भांजा) पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल। आरोपी के पास से पिस्टल, कारतूस- आलाकत्ल,रक्त रंजित कपड़े व मोबाइल बरामद कर लिया गया|
अयोध्या के SSP शैलेश कुमार पांडेयने बताया,''थाना इनायतनगर के बरिया निसारु गांव में बीती रात एक व्यक्ति, उनकी पत्नी और 3 बच्चों के हत्या कि सूचना मिली। मृतक के परिजनों की तहरीर में इनके साथ एक ही घर में रहने वाले मृतक के बहनोई, बहन, भांजे और भांजे की पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया गया| ननिहाल की संपत्ति के विवाद में इस हत्या को अंजाम दिया गया है|
पुलिस ने मौके से आरोपी की पत्नी, मां व पिता को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने रविवार दोपहर मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया, इस दौरान आरोपी के दोनों पैर में पुलिस की गोली लगी। पवन द्वारा की गई फायरिंग में सिपाही के पैर में गोली लगी है।
इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरिया निशारू गांव में राकेश कुमार प्रजापति (35), उसकी बहन शेषमता, बहनोई रामराज, भांजा पवन कुमार व उसकी पत्नी ममता के साथ एक ही मकान में रहते थे। भांजा पवन अपनी नानी भानमती की संपत्ति में आधा हिस्सा चाह रहा था। इसको लेकर मामा-भांजे में विवाद भी चल रहा था। भांजे पवन ने शनिवार देर रात अपने मामा राकेश के समूचे परिवार को ही रास्ते से हटा देने की ठानी।
उसने एक धारदार हथियार से सबसे पहले बर्तन साफ कर रही अपनी मामी ज्योति का गला रेत दिया। इसके बाद उसने उनकी 11 वर्षीय बेटी अंशिका तथा दो मासूम बेटों शक्ति (8) तथा ध्रुव (4) की निर्ममता पूर्वक गला रेतकर हत्या कर दी। उसने मासूम बच्चों पर इस कदर धारदार हथियार से वार किया कि उनके हाथ पैर तक अलग हो गए थे।
इसके बाद पत्नी ममता के मोबाइल से फोन कर अपने मामा राकेश कुमार जो कि गांव में किसी के दरवाजे पर बैठे थे, को यह कहते हुए बुला लिया जल्दी आओ मामी हमारे परिवार से लड़ झगड़ रही हैं। इस पर राकेश अपने दरवाजे पहुंचा और जैसे ही उसने घर के अंदर प्रवेश किया कि दरवाजे की आड़ में छिपे उसके भांजे पवन ने उसके ऊपर धारदार हथियार से घातक वार कर दिया और जब वह जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद उसने अपने मामा के गले में कई वार कर मार डाला। वारदात के बाद पवन मौके से भाग निकला।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें