सागर सिंह-अंकिरा:---टूलकिट मामले में रायपुर के सिविल लाइन थाने में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ कांग्रेसियों के द्वारा FIR दर्ज करने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर विरोध जताया जा रहा है,टूलकिट मामले में कल जिले भर में बीजेपी के दिग्गज नेता थाने के सामने धरना प्रदर्शन कर गिरफ्तारी देंगे।भाजपा के जिला महामंत्री सुनील गुप्ता ने बताया कि टूलकिट बनाकर देश के खिलाफ षड्यंत्र रचने वाली एवं भाजपा नेताओं पर झूठा मुकदमे करने वाली प्रदेश के कांग्रेस सरकार के खिलाफ जिले में बीजेपी के दिग्गज नेता थाना के बाहर धरना प्रदर्शन कर गिरफ्तारी देंगे।
जिले के पत्थलगांव थाना के बाहर सांसद गोमती साय,जशपुर मुख्यालय में कृष्ण कुमार राय,कुनकुरी में भरत साय,तपकरा में जिलाध्यक्ष रोहित साय,फरसाबहर में वेदप्रकाश भगत,नारायणपुर में जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेंद्र यादव,कांसाबेल में डीडीसी सालिक साय, महामंत्री सुनील गुप्ता,लोदाम में नरेश नन्दे,बगीचा में मुकेश शर्मा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।जिला भाजपा ने जिले के दिग्गज नेताओं की सूची जारी करते हुए बताया कि टूलकिट मामले में कांग्रेस सरकार द्वारा डॉ रमन सिंह पर करवाये गए एफआईआर के विरोध में कल दिनांक 24.05.2021 दिन सोमवार को दोपहर 03.00 बजे से 05.00 बजे तक जिले के सभी थाना क्षेत्र में भाजपा नेताओं द्वारा थाना के सामने धरना देकर अपनी गिरफ्तारी मांग करेंगे।वही कोविड नियमों को ध्यान में रखकर मास्क एवं शोसल डिस्टेंस के साथ धरना देने की बात कही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें