सर्मसार घटना:--- बेटी को मोबाइल में बात करते देख शराबी पिता की नियत बिगड़ी, किया ये घिनौना काम, हुआ गिरफ्तार. पढ़िए पूरी खबर - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

रविवार, 18 अप्रैल 2021

सर्मसार घटना:--- बेटी को मोबाइल में बात करते देख शराबी पिता की नियत बिगड़ी, किया ये घिनौना काम, हुआ गिरफ्तार. पढ़िए पूरी खबर


एलएसडी डेस्क रिपोर्ट:--नाबालिग बेटी को मोबाइल से किसी युवक से बात करते देखकर शराबी पिता नाराज हो गया। उसके चरित्र पर शंका करते हुए आरोपित पिता की नीयत बिगड़ गई। फिर उससे मारपीट कर छेड़खानी करने लगा। इस मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है। 17 वर्षीय किशोरी स्कूली छात्रा है। स्कूल बंद होने के कारण वह घर में पढ़ाई करती है और घरेलु काम भी करती हैं। वह अपनी मां व पिता के साथ रहती है। 45 वर्षीय पिता शराबी है और आए दिन मां व बेटी के साथ मारपीट करता है।

शराबी पिता कोई काम भी नहीं करता है और अपनी पत्नी के भरोसे ही जीवन गुजारा करता है। उसने अपनी बेटी को मोबाइल में किसी युवक से बात करते पकड़ लिया। इस पर आरोपित ने उससे पूछताछ शुरू कर दी। फिर उसके चरित्र पर शंका करते हुए मारपीट करने लगा। आरोपित पिता की बुरी नीयत अपनी बेटी पर पड़ गई। इसके चलते वह बेटी के साथ अश्लील हरकतें करने लगा। इस दौरान बेटी शोर मचाते हुए पिता की हरकतों का विरोध किया। फिर बाद में अपनी मांग को आप बीती बताई। पति की हरकत सुनकर उसकी पत्नी ने विवाद किया, तब उसे भी धमकाना शुरू कर दिया। उसकी करतूतों को देखकर परेशान बेटी अपनी मां के साथ शिकायत लेकर सिरगिट्टी थाने पहुंच गई। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित पिता के खिलाफ धारा 294, 323, 354(क), 506 व पाक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार भी कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट