ब्रेकिंग जशपुर :-- पत्नी की हत्या कर फरार आरोपी, कई दिनों बाद मिला सन्ना पुलिश को,नशे की हालत में पति ने की थी पत्नी को हत्या.... पढिये पूरी खबर - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

रविवार, 18 अप्रैल 2021

ब्रेकिंग जशपुर :-- पत्नी की हत्या कर फरार आरोपी, कई दिनों बाद मिला सन्ना पुलिश को,नशे की हालत में पति ने की थी पत्नी को हत्या.... पढिये पूरी खबर



जशपुर ब्रेकिंग :--
सन्ना थाना क्षेत्र में पत्नी की हत्या करने वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । घटना होली के दिन की बताई जा रही है । थानाक्षेत्र सन्ना में माहाबीर राम पिता सोहरा राम उम्र 50 वर्ष सुखापोखर जाती उरांव बीते 29 मार्च को होली के दिन अपनी ही पत्नी को मारकर गंभीर घायल कर दिया , बाद में उसकी मौत हो गई । मिली जानकारी के मुताबिक पति पत्नी दोनों दारू पिए फिर आपस मे घरेलू विवाद शुरू हो गया । पत्नी ननकी बाई ने पति माहाबीर पर हाथ उठा दिया । जिससे नाराज हो कर गुस्से में बीयर  बोतल से पति ने शरीर के ऊपरी हिस्से में कई वार किए । आरोपी को इतने में भी चैन नहीं आया । वह पत्नी के सीने में अपने पैर से वार किया । दो दिनों बाद इलाज के लिए 108 बुला कर करीबी सावित्री बाई ने परिवार वालों के द्वारा इलाज के लिए सन्ना अस्पताल ले आए । जहां सेस्थिति गंभीर होने पर जशपुर अस्पताल रिफर किया गया । 6 अप्रैल की शाम में इलाज के दौरान पत्नी ननकी बाई की मौत हो गई । जिसके बाद थाना जशपुर में सावित्री बाई के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई । आरोपी के विरुद्ध धारा 302 के तहत अपराध दर्ज जशपुर में किया गया । फिर डायरी थाना सन्ना में भेजा गया । जहां आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर 9 अप्रैल को न्यायिक रिमांड पर बगीचा कोर्ट भेजा गया । इस हत्या के पीछे यह कारण माना जा रहा है कि दोनों पति पत्नी शराब के नशे में थे और आपा खो बैठे , जिसके बाद निर्मम हत्या कर दी ।
फरार आरोपी पुलिश के हत्थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट