ब्रेकिग न्यूज जशपुर :-- अज्ञात शव मिलने से नगर में दहसत, सुचना मिलते ही मौके-वारदात में पहुंची पुलिश ,जाँच में जुटी और.......पढ़िए पूरी खबर - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

रविवार, 18 अप्रैल 2021

ब्रेकिग न्यूज जशपुर :-- अज्ञात शव मिलने से नगर में दहसत, सुचना मिलते ही मौके-वारदात में पहुंची पुलिश ,जाँच में जुटी और.......पढ़िए पूरी खबर

बागबहार :- नगर में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई,जब बागबहार गांधी चौक के सड़क किनारे बाहरी व्यक्ति का शव पड़ा मिला। शव देखने के बाद सुबह से ही गांव में दहशत व चर्चा का विषय बन गया, वहीं इस घटना ने क्षेत्र में कई आशंकाओं को जन्म दे दिया था। एक तो कोरोना संकट के कारण आमजन उसके करीब जाने से भी कतराते रहे थे।

मामले की जाँच में जुटी पुलिश

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह नगर के कुछ लोग मॉर्निंग वॉक में निकले थे। उसी दौरान उन्होंने गांधी चौक के समीप एक बाहरी व्यक्ति का शव पड़ा मिला। जिसे देखते ही मॉर्निंग वॉकर्स दहशत में आ गए और उन्होंने बागबहार थाना को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर बागबहार थाना प्रभारी डीपी सिंह व उपनिरीक्षक जीवनाथ गिरी गोस्वामी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की। मृत व्यक्ति के पास एक बैग भी मिला, जिससे कुछ आईडी प्रूफ,आधार कार्ड व कंपनी में काम करने का आईडी भी प्राप्त हुआ है। थाना प्रभारी सिंह ने उसके कुछ कागजात खंगाले, जिसमें उसके घर का नंबर भी मिला, जिससे पता चला कि उक्त व्यक्ति रायपुर गया था तथा वहीं से वापस किसी ट्रक या अन्य साधन से वापस आ रहा था। थाना प्रभारी ने फोन के माध्यम से उनके परिजनों को सूचित कर दिया है। श्री सिंह ने बताया कि मृत व्यक्ति का नाम विमल मिंज पिता लाजरूस निवासी ग्राम पोढे़ टोली थाना डुमरी जिला गुमला झारखंड का बताया जा रहा है।

फिलहाल मौत का कारण अज्ञात है तथा पुलिस मामले को विवेचना में ले लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट