तपकरा / अंकिरा ,: तपकरा वनपरिक्षेत्र में हाथियों की लगातार आवाजाही से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ताजा जानकारी के अनुसार, कोलहेनझरिया बीट (Rf 905) में दो हाथी और अंकीरा बीट (Rf 881) में एक हाथी देखा गया है। वन विभाग की टीम स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
प्रभावित क्षेत्र और फसल क्षति
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, दलेसर, कुल्हारबूढ़ा, तेलाइन, कोलहेनझरिया, हाथीबेड, झारमुंडा, अंकिरा, भेजरीडाड और सरकारा जैसे गाँवों में हाथियों का प्रभाव देखा गया है। इन गाँवों में फसलों को काफी नुकसान हुआ है, जिसका आकलन वन विभाग की टीम कर रही है।
हाथियों का बड़ा झुंड रायगढ़ की ओर कूच
वन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, 37 हाथियों का एक बड़ा झुंड रायगढ़ जिले में प्रवेश कर चुका है। इनमें से कुछ हाथी जशपुर जिले की सीमा से मात्र 0.500 किमी की दूरी पर रायगढ़ में विचरण कर रहे हैं।
वन विभाग सतर्क, ग्रामीणों से सावधानी बरतने की अपील
वन विभाग के अधिकारी नंदकुमार यादव (B.F.O.) और बसंत टोप्पो (B.F.O.) ने बताया कि हाथियों की निगरानी की जा रही है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। विभाग जल्द ही फसल क्षति का आकलन कर प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू करेगा।
ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे रात के समय अकेले बाहर न निकलें, हाथियों को उकसाने की कोशिश न करें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत वन विभाग को सूचित करें।
File |
(रिपोर्ट: तपकरा संवाददाता)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें