मिली जानकारी के अनुसार तकरीबन 12 बजे दो वाहनों में जबरदस्त भिड़ंत के बाद कार में आग लग गई ।जिससे कार पूरी जल गया है।कार में सवार 4 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए है जबकि पिक अप ड्राइवर को भी गम्भीर चोटें आई है। कार में सवार सभी लोग जांजगीर चाम्पा से लोखंडी जशपुर जा रहे थे। घायलों में 1 महिला,2 बच्चे और और 2 पुरुष है। कार में सवार महिला लोखंडी में डाक्टर हैं।वह जोइनिंग करने लोखंडी जा रही थी।
घटना की सूचना मिलते ही तुमला पुलिस मौके पर पहुंच गयी है।पुलिस
की मदद से घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें