जशपुर:- कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अब गर्भवती महिलाओं को भी वैक्सीन लगाई जाएगी। सरकार ने इसकी मंंजूरी दे दी है, पर गर्भवती महिलाओं डॉक्टर की सलाह के बाद ही यह टीका ले पाएंगी। जिले में भी गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण सभी केन्द्रों में जल्द शुरू किया जाएगा। इससे पहले टीकाकरण में शामिल मेडिकल स्टाफ को आवश्यक ट्रेनिंग दी जाएगी।
टीकाकरण के नोडल अधिकारी डॉ आरएस पैकरा ने बताया कि भारत सरकार ने गर्भवती महिलाओं को भी टीका लगाने की अनुमति दे दी है, क्योंकि कोविड वैक्सीन का ऐसा कोई साइड इफेक्ट अभी तक सामने नहीं आया है इससे गर्भवती महिलाओं या उनके गर्भ में पल रहे बच्चों को कोई खतरा हो। उन्होंने बताया कि वैक्सीन आने के बाद जब टीकाकरण शुरू होगा तो गर्भवती महिलाएं भी केन्द्र पहुंचकर टीका लगवा सकती हैं। उनके लिए केन्द्रों में अलग से व्यवस्था की जाएगी।
गर्भवती महिलाओं के लिए टीका ज्यादा जरूरी
स्वास्थ्य विभाग ने गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के लिए कहा जा रहा है, क्योंकि टीके की ज्यादा जरूरत है। यदि गर्भवती ह कोरोना संक्रमित होती है तो उन्हें सीवियर डिजीज का खतरा होता है, जो महिलाएं 35 साल बाद गर्भवती हैं तो उन्हें सीवियर डिजीज की चांस ज्यादा है। गर्भवती के संक्रमित होने के कारण बच्चों को भी खतरा होता है।
वैक्सीन के बाद परेशानी सामान्य लेागों की तरह
डॉ पैकरा ने बताया कि वैक्सीन लेने के बाद गर्भवती महिलाओं को कोई खास परेशानी नहीं होगी। वैक्सीनेशन के बाद जिस तरह से सामान्य लोगों को हल्का बुखार आता है उसी तरह गर्भवती महिलाओं को भी हल्का बुखार आएगा, जो तीन से चार दिनों में पूरी तरह से ठीक हो जाएगा। वैक्सीन के बाद उन्हें अलग से दवा दी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें