जशपुर:-- शिवालया कंस्ट्रक्शन की लापरवाही की वजह से लोदाम के किसान लालदेव राम ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने के 5 दिनों बाद शुक्रवार को मृतक किसान के परिजन से मिलने जशपुर विधायक विनय भगत लोदाम पहुंचे। विनय भगत ने मृतक लालदेव राम के बेटे को भरोसा दिया कि उनकी पढ़ाई- लिखाई और जीवन की बेहतरी का जिम्मा वह स्वयं उठाएंगे। तात्कालिक सहायता के तौर पर उन्होंने परिवार के लोगों को सहायता राशि के तौर पर 1 लाख रुपए दिया।
कुनकुरी से शंख नदी पुल तक शिवालया
कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा नई सड़क का निर्माण किया गया है। सड़क किनारे पानी के बहाव
को लेकर नाले भी बनाए हैं। लेादाम व आसपास के क्षेत्र में अब सड़क की ऊंचाई बढ़ने व
सड़क किनारे नाले की दीवार खड़ी हो जाने के कारण किसानों के खेत का पानी निकल नहीं
पा रहा है। लोदाम निवासी लालदेव राम 46 वर्ष ने इस समस्या से परेशान होकर रविवार-सोमवार की दरमियानी रात
को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार वालोंं ने बताया कि उनकी खेत
में पानी भरने की वजह से दो साल से वे खेती नहीं कर पा रहे थे। परिवार में आजीविका
का एकमात्र साधन खेती है और इससे ही वे वंचित हो गए हैं। इसको लेकर उन्होंने
कलेक्टर व पुलिस को शिकायत भी की थी। पर सुनवाई नहीं हुई। इस वर्ष भी खेती शुरू
नहीं हो पाने से लालदेव काफी परेशान था।
परिवार को सहयोग दूंगा-
किसान की आत्महत्या दुःखद है।
भावनात्मक रूप से परिवार को लालदेव की कमी परिवार को हमेशा खलेगी। बच्चों के लालन
-पालन और शिक्षा में जीतना भी आवश्यक होगा सहयोग करूंगा।'''' विनय भगत, विधायक जशपुर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें