जशपुर जिले में फिर कोविड वेक्सिन समाप्त, केन्द्रों में टिका उपलब्द नही होने के कारण निराश हो रहे लोग- पढ़िए पूरी खबर - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

बुधवार, 7 जुलाई 2021

जशपुर जिले में फिर कोविड वेक्सिन समाप्त, केन्द्रों में टिका उपलब्द नही होने के कारण निराश हो रहे लोग- पढ़िए पूरी खबर

जशपुर:- दो दिन चले टीकाकरण अभियान के बाद शहर सहित जिले भर के केन्द्रों में टीका फिर खत्म हो गया है। टीके की नई खेप कब आएगी इसको लेकर संशय है। बुधवार को जिले में सिर्फ सन्ना, कुर्रोग और पंडरीपानी के केन्द्र में टीका लग पाएगा। यहां भी सिर्फ टीके की दस-दस डोज बचे हैं।


मंगलवार को टीके के लिए सिर्फ 1370 डोज बचे थे। इतनी कम डोज के साथ मंगलवार को टीकाकरण शुरू किया गया। टीका लगवाने के लिए सभी केन्द्रों में भीड़ जुटी और दोपहर तक ही अधिकांश केन्द्रों में टीका खत्म हो गया। टीका लगवाने के लिए पहुंचे लोगों को बगैर टीका लगवाए ही वापस लौटना पड़ा। शहर के टीकाकरण केन्द्र में दोपहर 2 बजे टीके खत्म हो गए, जो लोग टीके के इंतजार में खड़े थे, उन्हें टीका नहीं लग पाने से वे नाराज हुए। यहां पहुंचे स्वास्थ्य कर्मियों को लोगों की नाराजगी का भी सामना करना पड़ा।
लोगों का कहना है कि सरकार पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध नहीं करा पा रही है जबकि अभी यही सबसे ज्यादा जरूरी चीज है। लोगों की जान बचाना और उनके जीवन को सुरक्षित करना सरकार की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।


40 हजार डोज की भेजी गई है डिमांड


टीकाकारण के नोडल अधिकारी डॉ आरएस पैकरा ने बताया कि जिले में प्रतिदिन 13 हजार 330 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभी जो डिमांड भेजी गई है वह तीन दिन के लिए है। इस हिसाब से करीब 40 हजार डोज की डिमांड भेजी गई है। पूर्व में भी इतनी ही टीके की डिमांड भेजी गई थी। पर सिर्फ 8 हजार डोज जिले को मिल सके थे।

टीका आने के बाद शुरू होगा अभियान


अब टीके की अगली खेप कब आएगी इसको लेकर संशय बना हुआ है। रविवार को जिले में टीके की आई खेप में कोविशिल्ड वैक्सीन की सिर्फ 8140 डोज भेजे गए थे। जो कई केन्द्रों में पहले ही दिन खत्म हो गए। मंगलवार को 1234 लोगों को टीका लग पाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट