रायगढ़:-- किरोड़ीमलनगर के ग्रामीण से जीवन बीमा पॉलिसी के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है। टीम जल्द ही दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उत्तर प्रदेश भी जाएगी।
किरोड़ीमलगर उच्चभिट्ठी के सुंदरलाल राठिया ने 4 मार्च 2021 को कोतरा रोड थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि साल 2012 में मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड नामक कंपनी से उन्होंने 15 साल के लिए एक पॉलिसी ली थी। पहली किस्त 11 हजार रुपए जमा करने के बाद उन्होंने किस्त देना बंद कर दिया था। पांच साल बाद 2017 में खुद को कंपनी के कर्मचारी बताकर देवेंद्र शर्मा, अंकित चौहान, विक्रम बजाज, रूद्र प्रताप, नेहा वर्मा ने अलग-अलग समय पर फोन कर बताया कि उनकी किस्तें नियमित नहीं है अगर वे किस्तें जमा कराएं तो समय से पहले ही पॉलिसी को मेच्योरिटी के 41 लाख रुपए मिल जाएंगे।
सुंदरलाल द्वारा रुचि दिखाने के बाद कंपनी के कथित कर्मचारियों ने 41 लाख रुपए जमा कराने के लिए कहा। अलग-अलग खाता नंबर देकर इन्होंने ग्रामीण से लगभग 7 लाख रुपए जमा करा लिए। सुंदरलाल ने जब कंपनी में फोन करके पूछा तो उन्हें बताया गया कि राशि भेजी जा रही है।
कंपनी ने बताया कि 14 अक्टूबर 2017 को 6 लाख 95 हजार और 5 नवंबर 2019 को 41 लाख रुपए का चेक भेजा जा रहा है। बोगस चेक का फोटो भी भेजा। सुंदरलाल को 6 लाख 95 हजार रुपए का चेक मिला भी, बैंक में जमा कराने पर पता चला कि चेक जारी करने वाले का खाता बंद हो चुका है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया था। कोतरा रोड पुलिस ने खातों की जानकारी ली तो एक अकाउंट होल्डर नूहू हरियाणा के रमेश सैनी का बताया गया। पुलिस पहले नूहू गई, फिर शख्स के अलवर राजस्थान में होने का पता चला तो टीम वहां गई। रमेश सैनी को पकड़ कर पूछताछ हुई तो उसने बताया कि उसका खाता नंबर एक परिचित ने यह कहकर लिया था कि उसे अपने परिचित से रुपए मंगाने हैं। रमेश सैनी ने यूपी में रहने वाले परिचित का पता बताया। रमेश सैनी (25) को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस की टीम जल्द ही उत्तर प्रदेश भी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें