जशपुरनगर :- खाद की मात्रा पोर्टल में करें उपलोड ताकि ऑनलाइन दिख सके: कलेक्टर , जानिए पूरा मामला.... - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

रविवार, 6 जून 2021

जशपुरनगर :- खाद की मात्रा पोर्टल में करें उपलोड ताकि ऑनलाइन दिख सके: कलेक्टर , जानिए पूरा मामला....


जशपुरनगर:-- कलेक्टर महादेव कावरे ने वीडियोकॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलेमें मनरेगा योजना एवं गोधन न्याय योजना की प्रगति के संबंधमें अधिकारियों की बैठक ली।उन्होंने मनरेगा योजना, गौठान मेंखाद निर्माण प्रगति, निर्मित खादका पोर्टल में ऑनलाइन एंट्री कार्य की विस्तार से समीक्षा की। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालनअधिकारी जिला पंचायत के एस. मंडावी, उप संचालक कृषि विभाग, समस्त एसडीएम, जनपद सीईओ, तहसीलदार, एसएडीओ कृषि, नोडल अधिकारी अपेक्स बैंक सहित जुड़े थे।कलेक्टर ने जिले में मनरेगा  योजना में मजदूरों की संख्या बढ़ाने एवं मजदूरी वाले कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण कराने के लिए सभी जनपद सीईओ को निर्देश दिए है। उन्होंने सभी विकासखंडों में नरवा विकास से संबंधित छोटे- छोटे कार्यों को बरसात के पूर्व पूर्ण कराने की बात कही। कलेक्टर ने किसानों से उनकी अनुपजाऊ या टीकरा जमीन पर धान की फसल की जगह इमारत,छायादार व फलदार पौधों का रोपण कराने की बात कही इसके लिए उन्होंने एसडीएम एवं तहसीलदार को पटवारियों केमाध्यम से किसानों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस वर्ष वृक्षारोपण के अंतर्गत गौठानों में फलदार पौधे रोपित करने की बात कही, जिससे आगे चलकर गौठान से जुड़ी महिला समूह को लाभ मिल सके। साथ ही पौधे के बीच इंटरक्रापिंग फसल का भी लाभ लेने की बात कही। कलेक्टर ने गौठानों में खाद निर्माण प्रकिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही गोठानों में निर्मित खाद की जल्द से जल्द छनाई एवं पैकेजिंग कार्य को पूर्ण करने कहा है।उन्होंने कहा कि खाद उत्पादन में पीछे नहीं होना हैं। इसे बढ़ाने केलिए विशेष प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने उत्पादित खाद की पोर्टल पर ऑनलाइन एंट्री कार्य को गंभीरता से पूर्ण करने के लिए कहा। साथ ही गोठानों मेंसकेः कलेक्टरउत्पादित वास्तविक खाद की मात्रा पोर्टल पर प्रदर्शित होनी चाहिए,जिससे गौठानों में निर्मित खाद की सही जानकारी पोर्टल के माध्यम से पता चल सके।कलेक्टर ने कहा कि ऐसेक्षेत्र जहां नेटवर्क की समस्या की वजह से गौठान में निर्मित खाद कीजानकारी पोर्टल पर एंट्री नहीं हो पा रही है ऐसे गोठानों में निर्मित खादकी जानकारी तहसील मुख्यालय में आकर एंट्री कराएं। उन्होंने खाद निर्माण, छनाई, पैकेजिंग एवं डाटा एंट्री से संबंधित कार्य में लापरवाही बरतने वाले गोठानके नोडल अधिकारियों को नोटिस जारी करने के लिए अधिकारियों कोनिर्देशित किया।साथ ही संबंधितअधिकारियों को नगरीय क्षेत्र के गौठानों का भी निरीक्षण कर वहां खाद निर्माण के कार्य में तेजी लानेके लिए निर्देशित किया। कलेक्टर श्री कावरे ने गौठान समिति व महिला समूह के मध्य विक्रय कीगई खाद की राशि का भुगतान के वितरण के संबंध में जानकारी ली।उन्होंने एआरसीएस एवं नोडल अधिकारी अपेक्स बैंक को आपस मे समन्वय कर कार्य करने केलिए निर्देशित करते हुए शीघ्रता सेगौठान समिति एवं महिला समूहके खाते में राशि अंतरित करने की बात कही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट