एलएसडी जशपुर । जशपुर में आगामी 15 जून तक लॉक डाउन की अवधि बढ़ा दी गयी है। इस लॉक डाउन में बाजार को पटरी पर लाने के लिए जिला प्रशासन ने कई रियायतें भी दी है । खास बात ये कि सिनेमा हॉल ,स्वीमिंग पूल और जिम के साथ साथ शराब दुकानों में शराब की नकदी विक्री की अनुमति दी गयी है।प्रातः 9 बजे से शाम 6 बजे तक शराब दुकानों से शराब की नकदी खरीदी की जा सकती है।
इसी तरह लॉक डाउन को लेकर 25 विन्दुओ पर गाईड लाईंन जारी की गई है ।इस गाईड लाईंन में कोविड नियमो के कड़ाई से पालन के साथ सभी दफ्तरों को खोलने की अनुमति दी गई है ।
आपको बता दें कि जिले में कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए बीते 11 अप्रैल से जिले मे लॉक डाउन की घोषणा की गई थी लेकिन ज्यों ज्यों वायरस की रफ्तार कम होती रही कई दिनों से बंन्द बाजार को धीरे धीरे खोलने की कवायद शुरू कर दी गई है।हांलाकि नए गाईड लाईंन में साप्ताहिक बाजार शुरू करने की अनुमति अभी तक नही दी गई है जबकि रेस्टोरेंट होटल को खोलने की इजाजत मिल गई लेकिन शर्तों के साथ ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें