जशपुर ब्रेकिंग:-- दो पक्षों में मारपीट, दोनों के खिलाफ मामला दर्ज , रोजगार सहायक व अन्य के बीच विवाद...जानिए क्या है मामला - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

शुक्रवार, 18 जून 2021

जशपुर ब्रेकिंग:-- दो पक्षों में मारपीट, दोनों के खिलाफ मामला दर्ज , रोजगार सहायक व अन्य के बीच विवाद...जानिए क्या है मामला

परमेश्वर चौहान:-- कांसाबेल थाना क्षेत्र के बटईकेला में दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। विवाद होने पर रोजगार सहायक पर तीन लोगों ने मिलकर हमला कर दिया। कांसाबेल पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत पर एक दूसरे के विरुद्ध मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
शुद्रो यादव ने पुलिस को शिकायत में बताया है कि वह बटईकेला प्रेमनगर का निवासी है, जो ग्राम पंचायत केनाडांड में रोजगार सहायक के पद पर पदस्थ है। 16 जून की सुबह 9.30 बजे वह बटईकेला प्रेमनगर में घर बनाने के लिए शब्दमुण्डा से ट्रैक्टर से ईंट मंगाया था। ईंट ट्रैक्टर से प्रेमनगर में आ गया था, लेकिन बंशीधर यादव ने उसे जाने नहीं दिया। 


त्रिलोचन यादव व दिलीप यादव निवासी टांगरडीह छाताबर थाना बगीचा ने ईंट ट्रैक्टर वाले को शुद्रो के घर के तरफ नहीं आने दिया, जिस पर शुद्रो उनके पास पहुंचा और बंशीधर यादव से ईंट ट्रैक्टर को नहीं आने देने का कारण पूछा। 



इस पर बंशीधर यादव गुस्से में आ गया और अश्लील गलियां देने लगा और उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दी। शुद्रो ने अपने रिपोर्ट में बताया है कि मारपीट से उसके बांये हाथ, बांह में चोट आई तथा बंशीधर का लड़का त्रिलोचन भी दौली से मारपीट किया तो बांई कनपट्टी में चोट लगी एवं दाहिने हाथ के बांह में डंडे से दिलीप यादव मारकर भाग गया। विवाद होने पर शुद्रो की पत्नी देवंती यादव एवं मां दुती बाई बीच बचाव करने के लिए पहुंचने तो उनके साथ भी मारपीट की।



दो पक्षों में हो रहे मारपीट को देखकर बीच बचाव करने लक्ष्मण कोरवा व सिकन्दर भी मौके पर पहुंचने, था जिनके साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। शुद्रो यादव की रिपोर्ट पर कांसाबेल पुलिस ने बंशीधर ,त्रिलोचन ,दिलीप यादव के खिलाफ 25,27 आर्म्स एक्ट व 294,323,34,506 बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

  • दुसरे पक्ष ने भी की शिकायत

बंशीधर यादव की ओर से शुद्रो यादव के विरुद्ध भी मामला दर्ज कराया गया है। इसमें बंशीधर यादव ने बताया है कि 16 जून को वह गांव के रोड किनारे बाड़ी का तार को खोल रहा था उसी समय शुद्रो यादव उसे बोलने लगा तार घेरा को खोलने नहीं दूंगा, क्योंकि यह मेरी जमीन है। मैं तार घेरा लगाया हूं, कहते हुए गंदी गंदी गाली देते हुए हाथ में रखे राड से उसके उपर हमला कर दिया। पुलिस ने बंशीधर यादव की शिकायत पर पुलिस ने शुद्रो यादव के खिलाफ 294,323,506 बी के तहत मामला दर्ज किया है।

{रोजगार सहायक व अन्य के बीच विवाद।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट