ब्रेकिंग जशपुर:-- दुष्कर्म के बाद बच्चा पैदा हुआ तो अपनाने से किया मना, गिरफ्तार, पढ़िए पूरी खबर - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

मंगलवार, 15 जून 2021

ब्रेकिंग जशपुर:-- दुष्कर्म के बाद बच्चा पैदा हुआ तो अपनाने से किया मना, गिरफ्तार, पढ़िए पूरी खबर

जशपुर/अंकिरा:-- शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने एवं युवती से उत्पन्न संतान को अपना मानने से इंकार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला लोदाम चौकी क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 11 जून को पीड़िता ने लोदाम चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मुंबई में काम करने गई थी। उसी दौरान 24 जून 18 को उसके रिश्तेदार के गांव का लड़का उसे जशपुर बुलाया और वहां से गांव में ले जाकर एक व्यक्ति के घर में रखा व शादी का झांसा देकर 3 से 4 दिनों तक दुष्कर्म किया। 

दुष्कर्म के बाद पीड़िता वापस मुम्बई चली गई और कुछ दिनों बाद उसे पता चला कि वह गर्भवती है। गर्भवती होने की जानकारी मिलने पर पीड़िता वापस पतराटोली आ गई और 22 सिंतबर 19 को एक पुत्री को जन्म दी, जो वर्तमान में 1 वर्ष 08 माह की हो गई है। प्रार्थिया ने 2019 को गर्भवती होने पर मुम्बई से वापस पतराटोली आई तब तक आरोपी वहां से फरार हो गया था और पीड़िता से उसका संपर्क नहीं हो पा रहा था। आरोपी के वापस आने पर जब बच्ची के बारे में बता शादी करने से मना कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट