गिरीश साहु :-- बीते कई दिनों से प्रधान मंत्री सड़क पर बनाये गढ़े की खबर बार बार एलएसडी पर प्रसारित की जा रही थी , जिसका असर अभी देखने को मिला है। बीते दिनों में गढो के साथ साथ पानी आने से इस रोड में दुर्घटना की बड़ी संभावना थी।
एवं कुछ दुर्घटनाये होते होते रह गई थी। किन्तु न्यूज प्रसारण के उपरांत ठेकेदार द्वारा आज से गढो को व्यवस्थित ढंग से मिट्टी पाटकर कार्य किया जा रहा है। अब इस छेत्र के राहगीरो को दुर्घटना का भय नही रहेगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें