डेस्क रिपोर्ट :--- एयरफोर्स कर्मचारी द्वारा मोबाइल का रिचार्ज करने पर एक नंबर गलत होने से दूसरे नंबर का रिचार्ज हो गया। ट्रांजेक्शन रोकने के लिए गूगल से कस्टमर केयर के लिए नंबर पर बात करने पर बातचीत करने वाले ने एक लिंक सेंड की। जिसे ओपन करते ही एयरफोर्स कर्मचारी के खाते से 45 हजार रुपए कट गए। रुपए कटते ही उक्त नंबर पर कॉल किया तो कॉल करने वाला अभद्रता करने लगा। ठगी का शिकार पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर सेल में की। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल ने ट्रांजैक्शन रोकने के प्रयास किए और कुछ ही घंटों में ट्रांसफर हो रहे कैश को होल्ड करा लिया।
महाराजपुरा थाना क्षेत्र स्थित एरफोर्स स्टेशन निवासी जगदीशन कुमार एयरफोर्स में कर्मचारी है। कर्मचारी ने बताया कि दो दिन पहले वह मोबाइल का रिचार्ज कर रहे थे, नंबर डालते समय एक नंबर मिस हो गया और दूसरा नंबर रिचार्ज हो गया। गलती का अहसास होते ही उन्होंने फोन पे का कस्टमर केयर का पर सर्च कर कॉल किया तो कॉल रिसीव करने वाले ने समझ और उससे जानकारी लेना शुरू कर दी और जानकारी लेने के बाद जगदीशन के मोबाइल पर लिंक भेजी। साथ ही कहा लिंक ओपन करेगा तो उसका पैमेंट वापस आ जाएगा।

लिंक ओपन होते ही निकले रुपए: जैसे ही जगदीशन ने लिंक ओपन की, उसके मात्र कुछ ही सेकेण्ड में उसके मोबाइल पर खाते से 45 हजार रुपए निकलने का मैसेज आया। उन्होंने उक्त नंबर पर बात की तो उसने बताया कि कुछ नहीं हुआ है और जो पैसा कट गया है वह कुछ ही मिनट में वापस आ जाएगा शंका हुई तो उन्होंने तुरंत ही नंबर स्विच ऑफ किया। और दूसरे नंबर से उक्त नंबर पर कॉल किया। जैसे ही उन्होंने रुपए कटने की शिकायत की तो कॉल रिसीव करने वाला अभद्रता पर उतर आया। घटना के शिकार पीड़ित ने मामले की शिकायत एसपी से की। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत ही क्राइम ब्रांच की साइबर सेल को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। जिस पर क्राइम ब्रांच ने उक्त पैमेंट होल्ड करा दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें