अम्बिकापुर:-- रोजगार देने का झांसा देकर एक फर्जी कंपनी बेरोजगारों से अनुदान के रूप मेें लाखों रुपए जमा कराकर भाग गई। कंपनी बेरोजगारों को ग्रामीण इलाके में कपड़ा बेचने का काम देती थी। इसमें नए एजेंट भी जोड़े जा रहे थे। एक एजेंट से करीब 40 हजार जमा कराया जा रहा था। इस तरह लाखों रुपए जमा कराकर कंपनी के कर्मचारी फरार हो गए।
जब पीड़ितों को ठगे जाने का एहसास हुआ तो उन्होंने एसपी से मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। मामले को लेकर गुरुवार को लखनपुर इलाके से दर्जनभर ग्रामीण एसपी को ज्ञापन सौंपने अंबिकापुर पहुंचे थे। उन्होंने बताया है कि आईटीएम नामक कंपनी का आफिस अंबिकापुर में था। कंपनी द्वारा 40 हजार रुपए जमाकर ग्राहकों से रेडिमेड कपड़े बेचने के लिए दिए जाते थे। इनको बतौर एजेंट रखा जाता था। इनसे नए एजेंट भी जोड़ने कहा जाता था। इसके रुपए में उन्हें कमीशन बतौर कुछ राशि दी जाती थी। कंपनी द्वारा किसी से 40 हजार तो किसी से 95 हजार रुपए जमा करा लिया गया। इसके बाद पता चला कंपनी बंद हो गई। उनके पैसे वापस नहीं किए और न ही सामान दिया। पीड़ितांे में मानू राजवाड़े, मेंड्राकला निवासी बुधमनिया राजवाड़े, बबली , राजा राजवाड़े, दिनेश, संगीता राजवाड़े, गंगोली राजवाड़े, संतरा राजवाड़े सहित अन्य शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें